अब मात्र दस रुपये में ईएसआइसी अस्पताल में सभी करा सकेंगे इलाज

बिहटा के ईएसआइसी अस्पताल में अब मात्र दस रुपये में सभी लोग इलाज करा सकेंगे। गुरुवार को इस सुविधा की शुरुआत हो गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 06:36 PM (IST)
अब मात्र दस रुपये में ईएसआइसी अस्पताल में सभी करा सकेंगे इलाज
अब मात्र दस रुपये में ईएसआइसी अस्पताल में सभी करा सकेंगे इलाज

रवि शंकर, पटना। बिहटा के सिकंदरपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के अस्पताल में अब आम लोग भी मात्र दस रुपये में अपना इलाज करा सकेंगे। ईएसआइसी बिहटा ने अपने अंश धारकों के अलावा आम लोगों को अपने अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति दी है।

गुरुवार को इलाज कराने पंहुची प्रखंड प्रमुख मानती देवी ने कहा कि पहले इलाज के लिये मात्र एक रेफरल अस्पताल उपलब्ध था। अब नई सुविधा से लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा। मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. आसिम लोगानी ने बताया कि इस अस्पताल में आम जनता का भी इलाज शुरू हो गया है।

मात्र 10 रुपये के पंजीकरण के साथ समस्त इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध होगी। फिलहाल आपातकाल सेवा सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक इलाज हो सकेगा। एक महीना के बाद यहां 24 घंटे आपातकाल सेवा मिलने लगेगी। बताया कि 15 मार्च को अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।

मेले में स्वास्थ्य और खून की जांच के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन, प्रतियोगिता, पेंटिंग तथा पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी