सिविल सेवा के टॉप-100 में राज्य के नौ छात्र

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा-2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:38 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:38 AM (IST)
सिविल सेवा के टॉप-100 में राज्य के नौ छात्र
सिविल सेवा के टॉप-100 में राज्य के नौ छात्र

पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा-2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। चयन सूची में 829 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार टॉप-100 में राज्य के नौ अभ्यर्थी शामिल हैं। ओवरऑल रिजल्ट में राज्य के अभ्यर्थियों की संख्या 75 से अधिक बताई जा रही है। भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम ने 19वीं, गोपालगंज के प्रदीप सिंह ने 26वीं, सीतामढ़ी के दीपांकर चौधरी ने 42वीं, समस्तीपुर के ओमकांत ठाकुर ने 52वीं, सारण के आशीष कुमार ने 53वीं, मधुबनी के मुकुंद कुमार ने 54वीं, पटना के प्रियांक किशोर को 61वीं, सारण की दिव्या शक्ति ने 79वीं, पटना (कंकड़बाग) की अनुपमा सिंह ने 90वीं रैंक, बक्सर के अंशुमान राज ने 107वीं तथा गोपालगंज के कुमार शिवाशीष मिश्रा ने 108वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, वाणिज्य कर विभाग, जमुई में सहायक कर आयुक्त रवि जैन ने नौवीं रैंक प्राप्त की है। वह झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं। पिछले साल की तुलना में राज्य के अभ्यर्थियों का रिजल्ट बेहतर हुआ है। पिछले साल राज्य के 68 छात्रों को सफलता मिली थी।

- रिजर्व सूची में 182 अभ्यर्थी शामिल

यूपीएससी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल सफल 829 अभ्यर्थियों में सामान्य कैटेगरी के 304, ईडब्ल्यूएस के 78, ओबीसी के 251, एससी के 129, एसटी के 67 अभ्यर्थी शामिल हैं। कुल 182 अभ्यर्थियों को रिजर्व कैटेगरी में रखा गया है। इसमें सामान्य श्रेणी के 91, ईडब्ल्यूएस के नौ, ओबीसी के 71, एससी के आठ तथा एसटी के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। प्रोविजनल की श्रेणी में 66 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। इनका रौल नंबर आयोग की वेबसाइट (www.ह्वश्चह्यष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ) पर अपलोड कर दिया गया है। 11 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है।

-आयोग ने जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 में शामिल अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रिजल्ट से संबंधित समस्याओं को अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर (011-23385271, 23381125 व 23098543) के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं। आयोग के परीक्षा भवन के नजदीक फैलीसिटेशन काउंटर बनाया गया है। यहां अभ्यर्थी उपस्थित होकर कार्यालय अवधि में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के अंक आयोग की वेबसाइट पर 15 दिनों के अंदर अपलोड कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी