गणतंत्र दिवसः कल सुबह सात बजे से न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड रहेगा बंद

गणतंत्र दिवस के दिन कल सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रन मार्क आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 02:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 10:58 AM (IST)
गणतंत्र दिवसः कल सुबह सात बजे से न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड रहेगा बंद
गणतंत्र दिवसः कल सुबह सात बजे से न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड रहेगा बंद

पटना, जेएनएन। गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रविवार को सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से चिल्ड्रन मार्क आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेगा। गांधी मैदान की ओर जाने वाले अन्य कई मार्ग परिवर्तित रहेंगे। कुछ जगह रूट बंद रहेगा।

मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक

रविवार की सुबह सात बजे से चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरिया टोली की ओर, मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग, आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर, बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहे तक मालवाहक वाहनों के परिचालन पर कार्यक्रम समाप्ति तक रोक लगा दी गई है।

इन मार्गो से होगा वाहनों का परिचालन

पटना जंक्शन से गांधी मैदान आन वाले ऑटो डाकबंगला चौराहा, वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या चौक, वहां से बाएं मुड़कर एग्जीबिशन रोड तक जायेगी और वापस भट्टाचार्या चौराहा और मोड़, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेगी।

इन प्रमुख रूटों का रखें ध्यान

न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते आम यातायात के लिए बंद रहेंगे। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे।

फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तक, वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे।

फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक राज्यपाल, सीएम तथा डिप्टी सीएम के कारकेड के लिए आरक्षित रहेगा।

देशरत्न मार्ग में डाकबंगला चौराहा तक एवं वहां से फ्रेजर रोड में जेपी गोलंबर व चिल्ड्रन पार्क होते हुए कारगिल चौक तक किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी।

chat bot
आपका साथी