जलजमाव से परेशान लोगों ने न्यू बाईपास जामकर किया प्रदर्शन

जल जमाव से परेशान नगरवासियों का गुस्सा रह-रह कर सड़क पर फूट रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:12 AM (IST)
जलजमाव से परेशान लोगों ने न्यू बाईपास जामकर किया प्रदर्शन
जलजमाव से परेशान लोगों ने न्यू बाईपास जामकर किया प्रदर्शन

पटना। जल जमाव से परेशान नगरवासियों का गुस्सा रह-रह कर सड़क पर फूट रहा है। मंगलवार को जगनपुरा चौक के पास बाईपास के दक्षिण स्थित मधुबन कालोनी, घाना कालोनी व एनटीपीसी कालोनी सहित अन्य मुहल्ले निवासी मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे न्यू बाईपास को जाम कर दिया। इन मुहल्लों में अभी भी तीन से चार फीट तक पानी जमा है। आक्रोशित लोग निगम, प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सड़क पर टायर जलाया गया फिर बांस-बल्ले से जाम कर दिया। इस कारण बाईपास के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। रामकृष्णनगर, पत्रकारनगर व कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में सदर एसडीओ भी वहां पहुंच गई। सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारियों ने समझाने बुझाने की भरसक कोशिश की, मगर वे लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। लिहाजा एसडीओ ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को केस कर गिरफ्तार करने की धमकी दी, लेकिन उन लोगों पर कुछ असर नहीं हुआ। उल्टे और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद अधिकारी ने निगम पदाधिकारी को फोन कर जल निकासी के लिए संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद निगम द्वारा एक डीजल पंप पानी निकालने के लिए वहां भेजा गया। साथ ही बादशाही पईन की सफाई और दस अतिरिक्त डीजल पंप भेजने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे। इस दौरान डेढ़-दो घंटे तक बाईपास पूरी तरह से जाम रहा। उधर, मधुबन कालोनी निवासी संजय कुमार की मानें तो एक पांच हार्स पावर का डीजल पंप निगम से लाकर जगनपुरा हनुमान मंदिर के पास रख दिया गया, मगर उसे चालू नहीं किया गया। जेसीबी के द्वारा बादशाही पईन की सफाई की जा रही है, लेकिन अतिरिक्त 10 पंप पानी निकालने के लिए नहीं भेजा गया।

इन इलाकों में अभी भी है जल जमाव : राजधानी और इसके आसपास के दर्जनों इलाके और मुहल्ले अभी भी जल जमाव से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिसमें गर्दनीबाग रोड नंबर 10 में अभी भी घर और सड़क झील बनी हुई है। उमा सिनेमा से शालीमपुर अहरा तक जलजमाव की समस्या विकट बनी हुई है। अगमकुआं के डॉक्टर कालोनी निवासी एक पखवारे से जल कैदी बने हुए हैं। परशुराम कालोनी, तेजप्रताप नगर, मुन्ना चक, खेमनीचक, अशोक नगर रोड नंबर सात, शिवशक्ति नगर, इंद्रपुरी रोड नंबर छह, सात-सी, पश्चिमी बाजार समिति, पाटलिपुत्र स्टेशन के सामने गांधीनगर, पश्चिमी नेपाली नगर, उफरपुरा गांव के पास विकास विहार कालोनी, फु लवारी टहल टोला, पश्चिमी पंचशील नगर, गांधी लेन रोड नंबर तीन, नया चक गोलकी मोड़ आदि इलाके और मुहल्लों में अभी भी जल जमाव की स्थिति है। पानी सड़कर काला हो गया है। इससे काफी बदबू निकल रहा है। इन इलाकों में न तो निगम द्वारा और नहीं प्रशासन द्वारा ब्लीचिंग व मच्छर मारने वाली दवाओं का भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे वहां महामारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

chat bot
आपका साथी