कई सुविधाएं हैं लेकिन समस्याएं भी कम नहीं, नाला रोड बाजार, जाम के झाम से रह रहा परेशान

राजधानी पटना का नाला रोड फर्नीचर और चश्मे के लिए मशहूर माना जाता है। लेकिन यहां आम सुविधा नदारद रहने से दुकानदार सहित ग्रहाकों को भी काफी परेशानी होती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 03:57 PM (IST)
कई सुविधाएं हैं लेकिन समस्याएं भी कम नहीं, नाला रोड बाजार, जाम के झाम से रह रहा परेशान
कई सुविधाएं हैं लेकिन समस्याएं भी कम नहीं, नाला रोड बाजार, जाम के झाम से रह रहा परेशान

पटना [जेएनएन]। फर्नीचर और चश्मे के लिए मशहूर राजधानी पटना का नाला रोड पर कई सुविधाएं हैं लेकिन समस्याएं भी कम नहीं हैं। अगर समस्याएं पीछा छोड़ दें तो यहां का कारोबार फिर वर्ष 2012 के पहले की बुलंदी छू सकता है। स्थानीय दुकानदार इसके लिए वाजिब तरीके से सरकार को दस्तक दे रहे हैं, लेकिन अभी बात बनी नहीं है।

क्या है बाजार की खासियत

इस बाजार में बहुत कुछ जो ग्राहकों को सहूलियत देता है। पेट्रोल पंप, बैंक, कई एटीएम, सुलभ शौचालय, कपड़ा, फुटवियर, आभूषण सहित हर तरह की दुकानें जीवन की हर घरेलू जरूरत को पूरी करतीं हैं। डिजाइनर फर्नीचर आम से लेकर खास तक को लुभाते हैं। कम से कम कीमत के साथ ही महंगे फर्नीचर भी यहां हैं। इसलिए यह सबका बाजार है। लकड़ी के साथ ही यहां प्लास्टिक और स्टील के फर्नीचर भी उपलब्ध हैं। साफ-सफाई का ध्यान नगर निगम रखता है।

समस्याएं भी कम नहीं

पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी है। खास तौर से चारपहिया से यहां बाजार करना मुश्किल काम है। सूकर और गाय दिन भर घूमते रहते हैं। जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। शाम को वाहन सरकते रहते हैं। बरसात में जलजमाव भी बड़ी समस्या है। 50 से अधिक चैंबरों को ढंक देने से समस्या विकराल हो गई है। यूरिनल पूरे बाजार में नहीं है। सेल्समैन को भी दूर जाना पड़ता है। स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नगण्य है।

बोले अध्यक्ष-खुले पुलिस चौकी

रामकृष्ण एवेन्यू व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार मेहता ने कहा कि दबंगई को देखते हुए कुछ साल पहले थाना प्रभारी रमाकांत की पहल के बाद यह संघ बना। इसके बाद दबंगई खत्म हो गई। पर आंबेडकर भवन के पास बाजार समिति से फल लाने वाले ठेले को कुछ लड़के परेशान कर रहे हैं। पास में छात्राओं के तीन स्कूल भी हैं। सुरक्षा कारणों से यहां पुलिस चौकी की जरूरत है।

-----------------------

इस इलाके में एक यूरिनल की सख्त जरूरत है। ग्राहकों के साथ ही दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है।

मनोज कुमार जैन, सचिव सह कोषाध्यक्ष, आरके एवेन्यू व्यवसायी संघ

--------------------

पार्किंग का इंतजाम किए बगैर यहां का कारोबार नहीं बढ़ सकता है। इस इलाके में एक भी पार्किंग नहीं है।

अजय कुमार, महामंत्री

-------------------

नगर निगम पहले यहां से सूकर, गाय सहित अन्य आवारा पशुओं को हटाए। ग्राहकों को बहुत परेशानी हो रही है।

विवेकानंद, संरक्षक

---------------------

सड़क के बीच में एक मंदिर है। यहां जाम की स्थिति रहती है। यहां यातायात व्यवस्था में सुधार होना चाहिए।

चंदन, दुकानदार

---------------------

यहां जलनिकासी के लिए एक बरसाती नाला बनाने की जरूरत है। साथ ही पार्किंग की भी जरूरत है।

नरेश कुमार, दुकानदार

chat bot
आपका साथी