सिवान में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, घर से थोड़ी ही दूरी पर खेत में मिला शव

स‍िवान ज‍ि‍लेे के सराय ओपी क्षेत्र मखदूम सराय मिस्का टोली में बीती रात 40 वर्षीय फोटोग्राफर की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी गई। युवक का शव घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में पड़ा था। हत्या के पीछे लूट की चर्चा लोग आपस में कर रहे हैं।

By Shubh NpathakEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 09:05 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 09:29 AM (IST)
सिवान में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, घर से थोड़ी ही दूरी पर खेत में मिला शव
मृतक के घर के सामने खड़़े़े लोग। जागरण

पटना/सिवान, जेएनएन। स‍िवान ज‍ि‍ले (Siwan District News) के सराय ओपी (Saray OP Area) क्षेत्र मखदूम सराय मिस्का टोली (MakhdumSaray Miska Toli) में बीती रात 40 वर्षीय फोटोग्राफर की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी गई। युवक का शव घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में पड़ा था। हत्या के पीछे लूट की चर्चा लोग आपस में कर रहे हैं। मृतक मोहल्ला निवासी मोहम्मद नौशाद खान (Mohammad Naushad Khan) था। अपराधियों ने नौशाद को सिर में गोली मारी थी।

शादी समारोह में फोटोग्राफी के लिए गया था 

स्वजनों ने बताया की गुरुवार की शाम शादी समारोह में फोटोग्राफी (Photography) के लिए गया था। देर रात वह वापस नहीं लौटा। सुबह बच्चों द्वारा खेलने के दौरान  शव (Dead body) घर से थोड़ी दूर स्थित एक खेत में पड़ा देख, शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान की। बताया कि नौशाद के पास  कीमती कैमरा,  मोबाइल  और पैसा था, लेकिन  घटना के बाद  कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। हत्या की सूचना पाकर मौके पर नगर थाना एवं सराय ओपी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमाॅॅर्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। 

घटनास्‍थ्‍ल पर नहीं दिख रहे संघर्ष के चिह्न

घटना स्थल पर खून की मात्रा और संघर्ष चिह्न काफी कम दिख रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव लाकर अपराधियों ने घर के पास फेंक दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शव को घर के करीब छोड़ने से दुश्‍मनी का शक

पुलिस ने युवक के स्‍वजनों से पूछताछ की है। घटना में किसी से दुश्‍मनी के एंगल से भी जांच हो रही है। युवक का शव घर के काफी करीब पाये जाने के कारण इस आशंका को बल मिल रहा है कि हत्‍या किसी परिचित ने ही की है।

chat bot
आपका साथी