Bihar News: बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी... मेहनताना में की गई बढ़ोतरी; अब मिलेंगे इतने रुपये

Bihar MGNREGA Wages बिहार में मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इन मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 10 फीसदी तक बढ़ा दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक बिहार अब मजदूरों को प्रति दिन 228 रुपये मिलेंगे। आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी में बदलाव की अधिसूचना जारी की।

By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar Publish:Fri, 29 Mar 2024 11:45 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 11:45 AM (IST)
Bihar News: बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी...  मेहनताना में की गई बढ़ोतरी; अब मिलेंगे इतने रुपये
बिहार के मनरेगा मजदूरों की बल्ले बल्ले (जागरण)

HighLights

  • बिहार में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है।
  • दूसरे राज्यों में भी मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ोतरी की गई है।

जागरण संवाददाता, पटना/ नई दिल्ली। Bihar News Today: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है। अलग अलग राज्यों में मेहनताने में चार से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

एक अधिसूचना के अनुसार, अब योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को देश में सबसे ज्यादा 374 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी हरियाणा में मिलेगी जबकि सबसे कम मेहनताना उन्हें अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में मिलेगा जहां इस योजना के तहत काम करने पर मजदूरों को 234 रुपये प्रति दिन की मजदूरी मिलेगी।

बिहार में मजदूरों को अब 228 रुपये प्रति दिन मिलेंगे

सिक्किम की तीन पंचायतों ग्नथांग, लाचुंग और लाचेन में मजदूरी दर 374 रुपये प्रतिदिन है। बिहार ने 17 रुपये की वृद्धि कर मेहनताना 228 रुपये कर दिया है।

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगे होने की वजह से चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी में बदलाव की अधिसूचना जारी की। योजना के तहत 2023 की मजदूरी दरों पर बढ़ोतरी की गई है।

गोवा में मजदूरी दर में 34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो देश में सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने सात रुपये का इजाफा किया है जो सबसे कम है तथा अब मनरेगा के तहत काम करने पर श्रमिक को प्रति दिन 237 रुपये मिलेंगे। lबिहार में मजदूरों का मेहनताना 17 रुपये बढ़ाया गया l वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने मजदूरी में मात्र सात रुपये बढ़ी।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

chat bot
आपका साथी