तूफान समेत कई ट्रेनें अब नहीं चलेंगी

-रेलवे बोर्ड ने ट्रैक पर लोड कम करने और कम आय देने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन बंद करने का लिया निर्णय -कोरोना संक्रमण के बाद जारी होने वाली समय सारणी से गायब रहेंगी ये ट्रेनें -------- -1930 में शुरू हुई ऐतिहासिक उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को बंद करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में -13049/13050 हावड़ा अमृतसर 13133 अपर इंडिया भी नहीं चलेंगी -13119 सियालदह आनंद विहार 13131/32 कोलकाता पटना भी होंगी रद -------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 01:23 AM (IST)
तूफान समेत कई ट्रेनें अब नहीं चलेंगी
तूफान समेत कई ट्रेनें अब नहीं चलेंगी

पटना । रेलवे बोर्ड ने ट्रैक पर लोड कम करने और कम आय देने वाली ट्रेनों को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। 1930 से पूर्व रेलवे से चलने वाली ऐतिहासिक ट्रेन तूफान एक्सप्रेस को बंद करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके साथ ही 10 अन्य ट्रेनों के परिचालन स्थायी रूप बंद करने के लिए रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किया। कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे की ओर से जारी होने वाली समय सारणी से ये ट्रेनें गायब रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलने वाली 13007/08 तूफान एक्सप्रेस, 13049/13050 हावड़ा अमृतसर, 13133 अपर इंडिया, 13119 सियालदह आनंद विहार, 13131/32 कोलकाता पटना समेत दस प्रमुख ट्रेनों को रद करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके साथ ही बोर्ड ने कई सवारी गाड़ियों के परिचालन भी स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में पूर्व मध्य रेल को कोई सूचना नहीं दी गई है।

-------

नौ सवारी गांड़ियां होंगी बंद

नंबर -ट्रेन

-53043/44 -हावड़ा राजगीर

-63551/52- आसनसोल धनबाद

- 53139/40- कोलकाता जसीडीह

- 53515/16- मधुपुर गिरीडीह

-63565/ 66- जसीडीह झाझा

सहित अन्य

-------

कई ट्रेनों के ठहराव कम

ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे की ओर से कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव भी कम कर दिए गए हैं। राजेंद्र नगर टर्मिनल से दुर्ग तक चलने वाली 13288/87 साउथ बिहार एक्सप्रेस का जामताड़ा से, 13413/14 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का बरियारपुर से, 13483/84 मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस का कजरा से, 13023 हावड़ा गया का तिनपहाड़ में अब ठहराव नहीं होगा। इसी तरह 13242 राजेंद्र नगर बांका ट्रेन अब कजरा, अभयपुर, धरहरा में नहीं रुकेगी। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों के ठहराव में भी व्यापक परिवर्तन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी