Top Patna News Of The Day 28 July 2019, तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत, छात्र राजद के सात कार्यकर्ता भजे गए जेल, पटना में मनचले ने की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, दो कुख्यात का भागलपुर जेल में ट्रांसफर

छपरा में रविवार को बड़ी घटना हो गई। इसुआपुर प्रखंड में सात बच्चे चवर में बने तालाब में डूब गए। हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 04:02 PM (IST)
Top Patna News Of The Day 28 July 2019, तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत, छात्र राजद के सात कार्यकर्ता भजे गए जेल, पटना में मनचले ने की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, दो कुख्यात का भागलपुर जेल में ट्रांसफर
Top Patna News Of The Day 28 July 2019, तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत, छात्र राजद के सात कार्यकर्ता भजे गए जेल, पटना में मनचले ने की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, दो कुख्यात का भागलपुर जेल में ट्रांसफर

Top Patna News, 28 July Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत

छपरा, जेएनएन। छपरा में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सात बच्चे चवर में बने तालाब में डूब गए। जबतक उन्हें पानी से निकाला जाता सभी की सांसे थम गई थीं। घटना इसुआपुर प्रखंड के डोएला गांव की है। मृत बच्चों की उम्र छह से दस साल के बीच है।

छात्र राजद के सात कार्यकर्ता भजे गए जेल

पटना, जेएनएन। पटना में छात्र राजद को आक्रोश निकालना महंगा पड़ गया है। मार्च के दौरान पुलिस से झड़प और बवाल के आरोप में हिरासत में लिए गए सात छात्रों को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने आक्रोश मार्च निकाला था।

पटना में मनचले ने की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी

पटना, जेएनएन। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। यहां पुलिस की शिथिलता से रोजाना चूक उजागर हो रही है। रविवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र में नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दो कुख्यात का भागलपुर जेल में ट्रांसफर

पटना, जेएनएन। बेउर जेल में बंद नौबतपुर का कुख्यात जटहा सिंह एवं बिक्रम का कुख्यात गोलू कुमार का छह माह के लिए भागलपुर तृतीय खंड जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। ये आदेश पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने जारी किया है। बताया जाता है कि बिक्रम के कारोबारियों ने एसएसपी गरिमा मलिक से शिकायत की थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी