31 जनवरी तक रद रहेंगी महानंदा, फरक्का समेत चार ट्रेनें, मोकामा-हावड़ा पैसेंजर आज रद

घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। इस बीच कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का रद कर दिया गया है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये ट्रेनें।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 09:13 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 09:13 AM (IST)
31 जनवरी तक रद रहेंगी महानंदा, फरक्का समेत चार ट्रेनें, मोकामा-हावड़ा पैसेंजर आज रद
31 जनवरी तक रद रहेंगी महानंदा, फरक्का समेत चार ट्रेनें, मोकामा-हावड़ा पैसेंजर आज रद

पटना, जेएनएन। घने कोहरे को ध्यान में रखकर पूर्व-मध्य रेल जोन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी तक रद रखने का निर्णय लिया है। पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अलीपुर से नई दिल्ली जाने वाली 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 15 जनवरी से 31 जनवरी, 15484 सिक्किम महानंदा 17 जनवरी से 2 फरवरी तक रद रहेगी।

13483-13413 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 15 से 31 जनवरी तथा 13484-13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का 17 जनवरी से 2 फरवरी तक रद रहेगी। वहीं 12987 सियालदह-अजमेर व 12988 अजमेर सियालदह 15 जनवरी से 31 जनवरी तक रद रहेगी। वहीं प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए डीडीयू जंक्शन से इलाहाबाद के लिए बुधवार व गुरुवार के लिए दो-दो सवारी गाडिय़ों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

मधुपुर-आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

22459 मधुपुर-आनंदविहार बाबा बैद्यनाथधाम देवघर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस मंगलवार को मधुपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखा रवाना की गई। 21 जनवरी से इस ट्रेन का नियमित परिचालन प्रत्येक मंगलवार को मधुपुर से किया जाएगा। वहीं 22460 आनंद विहार- मधुपुर हमसफर ट्रेन प्रत्येक सोमवार आनंदविहार से मधुपुर के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन मंगलवार को 1.20 बजे दोपहर पटना जंक्शन पहुंची। स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार की ओर से एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 22465-22466 मधुपुर आनंदविहार बाबा बैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस आनंदविहार से प्रत्येक बुधवार को 12.45 बजे दिन में एवं मधुपुर से प्रत्येक गुरुवार को 12.00 बजे दिन में प्रस्थान करेगी।

मधुपुर से आनंदविहार की दूरी 18 घंटे में होगी तय

इसी तरह 22459-22460 मधुपुर आनंदविहार मधुपुर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस भी इसी समय प्रस्थान करेगी। दोनों ही ट्रेनें मधुपुर से प्रस्थान कर जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, इलाहाबाद, कानपुर होते हुए आनंदविहार तक जाएंगी। मधुपुर से 12.00 बजे खुलकर 16.30 बजे पटना जंक्शन, 20.13 बजे डीडीयू, 00.40 बजे कानपुर एवं 6.15 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। मधुपुर से आनंदविहार की दूरी 18 घंटे में तय करेगी। इसी तरह आनंदविहार से 12.45 बजे खुलकर 17.48 बजे कानपुर, 22.10 बजे डीडीयू, 01.10 बजे पटना जंक्शन, सुबह 5.06 बजे जसीडीह एवं 5.45 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

मोकामा-हावड़ा पैसेंजर आज रद, झाझा-पटना मेमू देर से खुलेगी

झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फ्रेट कंवाय (माल ढुलाई गलियारा) के निर्माण के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को सुबह 6.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद की गईं ट्रेनें

मंगलवार को हावड़ा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर और बुधवार को मोकामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर गाड़ी को रद कर दिया गया है।

पुनर्निधारित समय पर खुलने वाली ट्रेनें

बुधवार को झाझा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट विलंब से खुलेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ की गईं ट्रेनें

मंगलवार को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा। बुधवार को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस सीतामढ़ी के स्थान पर बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 15955 डिब्रूगढ़ टाउन-दिल्ली ब्रह्मïपुत्र मेल बुधवार को मालदा मंडल में 60 मिनट, सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में 90 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी