गर्दनीबाग की आभूषण दुकान में डाका, डेढ़ लाख के गहने लूटे

चार घंटे बाद बाइक के मालिक व खोजा इमली मोहल्ला निवासी गणेश कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों के चेहरे सीसी कैमरों में कैद हो गए। उनकी पहचान कर ली गई है। डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jun 2022 01:53 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jun 2022 01:53 AM (IST)
गर्दनीबाग की आभूषण दुकान में  डाका, डेढ़ लाख के गहने लूटे
गर्दनीबाग की आभूषण दुकान में डाका, डेढ़ लाख के गहने लूटे

पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की अनिसाबाद पुलिस कालोनी में अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया और हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये के गहने लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाश भाग रहे थे, तभी दुकानदार शोर मचाने लगा। इससे घबराए डकैत एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। एक बदमाश की चप्पल भी मौके पर छूट गई। सूचना मिलते ही एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। चार घंटे बाद बाइक के मालिक व खोजा इमली मोहल्ला निवासी गणेश कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों के चेहरे सीसी कैमरों में कैद हो गए। उनकी पहचान कर ली गई है। डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हथियार के बल पर बनाया बंधक,

अलमारी खोल निकाले गहने

दुकान में घुसते ही डकैतों ने हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बना लिया। इसके बाद अलमारी खोल कर गहने बैग में भरने लगे। चार डकैत बाहर चले गए और पांचवां जैसे ही गहनों से भरा बैग पीठ पर लाद दुकान से निकला कि वह लड़खड़ा गया। इसके बाद दुकानदार रघुनाथ प्रसाद पकड़ो, पकड़ो चिल्लाने लगे। इससे घबराए डकैत ने बाइक वहीं छोड़ दी और पैदल ही भाग निकला।

-----------

दुकानदार ने गर्दनीबाग थाने को

दी घटना की जानकारी

वारदात के बाद दुकानदार ने गर्दनीबाग थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिटी एसपी अम्बरीश राहुल कई अधिकारियों के साथ पहुंचे। पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का डिटेल निकाला तो वह बगल के मोहल्ले में रहने वाले गणेश का मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अब तक गणेश की संलिप्तता उजागर नहीं हुई, क्योंकि वह घर पर ही था। हालांकि, उसकी बाइक की बरामदगी यह बताती है कि डकैत आसपास के इलाकों के ही रहे होंगे।

chat bot
आपका साथी