Lok Sabha Election 2024 : आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, रोड-शो को लेकर आ गई चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन

Lok Sabha Election 2024 बिहार में पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन संसदीय क्षेत्रों में जमुई गया औरंगाबाद और नवादा शामिल हैं। चार सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान आज शाम तक थम जाएगा। इस बीच खबर है कि अगर प्रत्याशी स्टार प्रचारक के साथ प्रचार में शामिल होते हैं तो 50 प्रतिशत खर्च प्रत्याशी को देना पड़ेगा।

By Mukul Kumar Edited By: Mukul Kumar Publish:Wed, 17 Apr 2024 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 12:34 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024 : आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, रोड-शो को लेकर आ गई चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • पहले चरण की चार सीटों पर आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
  • जमुई, गया, औरंगाबाद एवं नवादा में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में झोकी ताकत

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के तहत बिहार में मतदान होना है। इसी क्रम में पहले चरण की चार संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी। ये संसदीय क्षेत्र जमुई, गया, औरंगाबाद एवं नवादा हैं।

उन चारों सीटों पर आईएनडीआईए से राजद के प्रत्याशी हैं, जबकि राजग में भाजपा से दो और लोजपा एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक-एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चार सीटों पर चुनाव प्रचार का अभियान बुधवार शाम समाप्त हो जाएगा।

सभी नेता अब बहा चुके हैं पसीना

इस क्रम में यह जानकारी आवश्यक है कि एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के तहत चुनाव प्रचार के दौरान यदि प्रत्याशी स्टार प्रचारक के साथ प्रचार में भाग लेते हैं तो उसका 50 प्रतिशत खर्च प्रत्याशी को वहन करना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रत्याशी 18 अप्रैल को घर-घर जाकर मतदाताओं को साधने-मनाने का जतन करेंगे।

इससे पहले दोनों ही गठबंधन के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले दौर के मैदान को मारने के लिए प्रचार में पसीना बहा चुके हैं।

मैदान में चार सीटों पर 50 प्रत्याशी

बिहार में जिन चार संसदीय सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें तीन जमुई, गया और औरंगाबाद को जानकार हॉट सीट मान रहे हैं। नवादा में त्रिकोणीय स्थिति बनी हुई है। जमुई में लोजपा के अरुण भारती और राजद के अर्चना रविदास मैदान में हैं।

गया में हम के जीतनराम मांझी और राजद से कुमार सर्वजीत मैदान में हैं, जबकि औरंगाबाद में भाजपा के सुशील सिंह और राजद के अभय कुशवाहा किस्मत आजमा रहे हैं।

नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर, राजद के श्रवण कुशवाहा के बीच राजद के बागी बिनोद यादव त्रिकोण बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने मांझी के क्षेत्र में BJP को याद दिलाई पुरानी बात, चिराग को भी घेरा; कहा- सरकार बनी तो...

Bihar Crime News : पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना, दो बेटियों के साथ पिता ने बनाया संबंध; एक को हुई बच्ची

chat bot
आपका साथी