Lok Sabha Election 2024: बिहार की 4 सीटों पर थमा प्रचार, अब घर-घर जनसंपर्क करेंगे प्रत्याशी

बिहार में पहले चरण की जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें जमुई गया औरंगाबाद एवं नवादा है। राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों के साथ निर्दलीय को मिलाकर 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें बसपा ने सभी चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारा है। पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में इन चारों सीट से 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 36 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थीं।

By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 17 Apr 2024 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 07:40 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: बिहार की 4 सीटों पर थमा प्रचार, अब घर-घर जनसंपर्क करेंगे प्रत्याशी
बिहार की 4 सीटों पर थमा प्रचार, अब घर-घर जनसंपर्क करेंगे प्रत्याशी

HighLights

  • पहले चरण की चार संसदीय सीटों पर 38 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य
  • जमुई, गया, औरंगाबाद एवं नवादा में प्रत्याशियों ने जीत के लिए झोंकी ताकत

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की चार सीटों पर बुधवार को चुनाव प्रचार का दौर थम गया। 19 अप्रैल को मतदान से पहले अब गुरुवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने के लिए मनुहार करेंगे। बिहार में पहले चरण की जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें जमुई, गया, औरंगाबाद एवं नवादा है।

राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों के साथ निर्दलीय को मिलाकर 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें बसपा ने सभी चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारा है। पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में इन चारों सीट से 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 36 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थीं।

वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में 54 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा एवं 42 की जमानत जब्त हो गई थीं। ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम होती जा रही है। चौथे चरण में कुल 76,0 1, 629 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 39,63,3223 हैं। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 36,38, 151 हैं।

मंगलामुखी मतदाताओं की कुल संख्या 255 हैं। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हो जाएगा। मतदान कर्मी गुरुवार शाम तक बूथों पर पहुंच जाएंगे।

टक्कर में कहां है कौन?

औरंगाबाद: पहले चरण की औरंगाबाद सीट की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला राजग के भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह एवं आइएनडीआइए के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच है। सुशील सिंह ने 2009 में जदयू, 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था। इन दोनों के अलावा यहां से अन्य सात उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

सुनेश कुमार-बहुजन समाज पार्टी, शैलेश राही-अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक (क्रांतिकारी), रामजीत सिंह-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, सुरेश प्रसाद वर्मा-निर्दलीय, प्रतिभा रानी-पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मोहम्मद वली उल्लाह खान-निर्दलीय एवं राज बल्लभ सिंह-निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं।

नवादा: बिहार केसरी एवं प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मभूमि नवादा में लोकसभा क्षेत्र में भी मुख्य मुकाबला राजग के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर एवं आइएनडीआइए के राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार से

हालांकि, स्थानीय जानकारों के अनुसार यहां मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है, क्योंकि यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजबल्लभ यादव के भाई विनोद यादव भी मैदान में हैं। इस सीट पर दो मुख्य प्रत्याशियों के अलावा छह अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसमें दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

विनोद यादव- निर्दलीय, गुंजन कुमार- निर्दलीय, रंजीत कुमार-बहुजन समाज पार्टी, गनौरी पंडित-पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), गौतम कुमार बबलू-भागीदारी पार्टी (पी) एवं आनंद कुमार वर्मा-भारत जन जागरण दल से भाग्य आजमा रहे हैं।

गया: मोक्ष की भूमि गया (सु) लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजग में हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी एवं आइएनडीआइए से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के बीच है। इनके अलावा यहां से 12 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इनमें से सात उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

धीरेंद्र प्रसाद-लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, शिव शंकर-भारतीय लोक चेतना पार्टी, अमरेश कुमार-निर्दलीय, अशोक कुमार पासवान-निर्दलीय, रंजन कुमार-निर्दलीय, देवेंद्र प्रताप-निर्दलीय, सुरेंद्र मांझी-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, सुषमा कुमारी-बहुजन समाज पार्टी, आयुष कुमार-निर्दलीय, गिरिधर सपेरा-द नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया, रानु कुमार चौधरी-निर्दलीय, अरुण कुमार-निर्दलीय मैदान डटे हैं।

जमुई: अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जमुई लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजग में लोजपा (रा) के प्रत्याशी अरुण भारती एवं आइएनडीआइए में राजद से प्रत्याशी अर्चना कुमारी रविदास के बीच है। इस बार राजग और आइएनडीआइए के अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। इसमें एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार सम्मिलित हैं।

श्रवण कुमार-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, सुभाष पासवान-निर्दलीय, जगदीश प्रसाद-लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी, सकलदेव दास-बहुजन समाज पार्टी, संतोष कुमार दास- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'Chirag Paswan ने अपने जीजा जी को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव; 'चाचा' नीतीश को भी खूब सुनाया

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों में जमानत तक नहीं बचा सके बिहार के 7,737 प्रत्याशी, 1996 में 1325 उम्मीदवारों का हुआ था बुरा हाल

chat bot
आपका साथी