Coronavirus Patna Update: खाजपुरा के बीएमपी और बाढ़ ने राजधानी में बढ़ाया खौफ

खाजपुरा से संक्रमित मिले बीमपी जवानों ने राजधानीवासियों की चिंता एकबार फिर बढ़ा दी है। यहां आठ नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही पटना में कोरोना के कुल मामले 72 हो गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 09:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 03:20 PM (IST)
Coronavirus Patna Update: खाजपुरा के बीएमपी और बाढ़ ने राजधानी में बढ़ाया खौफ
Coronavirus Patna Update: खाजपुरा के बीएमपी और बाढ़ ने राजधानी में बढ़ाया खौफ

पटना, जेएनएन। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा में रहा खाजपुरा इलाका एक बार फिर दहशत फैला रहा है। अब खाजपुरा के नजदीक बीएमपी-14 के आठ और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक बीएमपी के 14 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है, इसमें एक की मौत हो चुकी है। संक्रमित जवानों में एक आइपीएस का गार्ड भी है। इसके साथ ही सोमवार को ही बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला के दो और बेलछी के एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाढ़ में दो दिनों के अंदर अनुमंडल के कुल 11 लोग संक्रमित मिले हैं। पटना में कोराना मरीजों की कुल संख्या 72 हो गई है।

सोमवार को संक्रमित मिले सभी जवान बीएमपी-14 परिसर में ही रहते थे। इनमें से दो जवान हाल तक पटना पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थलों पर तैनात थे। बीएमपी परिसर में बढ़ते खतरे को देखते हुए अब 450 जवानों की कोरोना जांच कराई जाएगी। वहीं सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी के अनुसार यदि संपर्क हिस्ट्री बढ़ी तो दो अन्य कंपनी के 600 जवानों तक की जांच कराई जा सकती है।

खाजपुरा से बीएमपी जवानों के संक्रमण का कनेक्शन

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली है कि बीएमपी के जवान खाजपुरा के उन प्रतिबंधित इलाकों में बैठकी करते थे, जहां पूर्व में 22 कोरोना संक्रमित मिल चुके थे। उस समय ही कहा गया था कि तमाम ऐसे लोग है, जिनमें लक्षण नहीं है लेकिन वह दूसरों को कोरोना संक्रमित कर सकते हैं। कोई और कड़ी नहीं मिलने से माना जा रहा है कि खाजपुरा से ही सभी 14 जवान संक्रमित हुए हैं।

बाढ़ बना हॉटस्पॉट, दो दिन में सामने आए 11 मामले

बाढ़ अनुमंडल कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। रविवार को बाढ़ के आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें से एक की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को अनुमंडल के अथमलगोला के दो और बेलछी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक बाढ़ अनुमंडल के कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

chat bot
आपका साथी