Coronavirus Patna Update: दो साल की बच्ची समेत 13 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 539

पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 539 हो गई है। इसमें से 221 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि पांच की मौत हो चुकी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 01:49 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 01:49 PM (IST)
Coronavirus Patna Update: दो साल की बच्ची समेत 13 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 539
Coronavirus Patna Update: दो साल की बच्ची समेत 13 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 539

पटना, जेएनएन। राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहली रिपोर्ट में एक साथ 13 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 10 पटना सिटी तो तीन पटना के रहने वाले हैं। संक्रमितों में दो साल, आठ साल और 13 साल की बच्चियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 539 हो गई है। इनमें से 290 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 221 लोग विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं। अबतक कोरोना से जिले में कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

पीएमसीएच की स्वास्थ्य प्रबंधक समेत नौ कोरोना संक्रमित

एक दिन पहले गुरुवार को पीएमसीएच की स्वास्थ्य प्रबंधक, राजधानी एक्सप्रेस के मुख्य टिकट निरीक्षक समेत कुल नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। योगीपुर, दीघा-दानापुर, पूर्वी लोहानीपुर, आशियाना, नौबतपुर, एनएमसीएच परिसर स्थित डॉक्टर्स क्वार्टर से एक-एक पॉजिटिव मिले। सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सेन डायग्नोस्टिक में दो और पाथ काइंड में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री शुक्रवार को खंगाली जाएगी।

इधर, पांच की आरएमआरआइ और एक की रिपोर्ट पीएमसीएच में पॉजिटिव आई है। एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इनमें से एक पीएमसीएच की स्वास्थ्य प्रबंधक है। इसकी सूचना अधीक्षक को दे दी गई है। दिल्ली से सीधे गांव जाकर वहां से परिवार के साथ सगुना मोड़ इलाके में लौटने वाले 33 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

दनियावां में पॉजिटिव आने के बाद तिलक रद

दनियावां प्रखंड की मछरियावां पंचायत के सात और दनियावां पंचायत के एक पॉजिटिव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले पटना ले जाने के क्रम में स्वजन भड़क गए लेकिन पुलिस ने आकर स्थिति नियंत्रित की। सभी संक्रमित बाहर से आए थे। वहीं, मकसूदपुर निवासी एक युवक का गुरुवार को तिलक और 27 जून को शादी थी। परिवार और वधू पक्ष के लोग दो दिन की मोहलत मांग रहे थे लेकिन अधिकारियों ने समझाकर उन्हें एनएमसीएच में भर्ती करा दिया।

लोदीकटरा की युवती पॉजिटिव, तीन कंटेनमेंट जोन बने

खाजेकलां थानांतर्गत लोदीकटरा निवासी 28 वर्षीय युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया। श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के प्रबंधक शब्बीर खान ने बताया कि सोनारटोली, बेलवरगंज, हाजीगंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी