Bihar CoronaVirus Update: एक लाख पॉजिटिव मामलों वाला आठवां राज्‍य बना बिहार, हालात गंभीर

Bihar CoronaVirus News Update बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता जगा रहे हैं। राहत की बात यह है कि जांच की दर लगातार बढ़ रही है और मौत के आंकड़े बेहद कम हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 09:56 AM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: एक लाख पॉजिटिव मामलों वाला आठवां राज्‍य बना बिहार, हालात गंभीर
Bihar CoronaVirus Update: एक लाख पॉजिटिव मामलों वाला आठवां राज्‍य बना बिहार, हालात गंभीर

पटना, जागरण टीम। Bihar CoronaVirus News Update: कोरोना संक्रमण से जूझते बिहार के लिए यह बड़ी खबर है। राज्‍य में संक्रमण का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। इसके साथ बिहार कोरोना के एक लाख के आंकड़े को पार करने वाला देश का आठवां राज्‍य बन गया है। राहत की बात यह है कि राज्‍य में जांच की संख्‍या लगतार बढ़ रही है। रविवार को राज्‍य में 2187 नए मरीज मिले। इसके पहले शनिवार को 1.13 लाख जांच की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 3.11 हो गयी है। जबकि, एक्टिव मामले 35056 हैं। कोरोना से अभी तक 524 मौतें भी हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना से 15 की मौत भी हुई है।

रविवार को मिले 2187 नए मरीज, टॉप पर पटना

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार मे रविवार को कुल 2187 नए मरीज मिल हैं। इसके साथ मरीजों को कुल आंकड़ा 104093 हो गया है। रविवार को भी पटना में सर्वाधिक 253 नए मामले मिले हैं। भागलपुर में 177, मधुबनी में 127 तथा औरंगाबाद में 113 नए मामले मिले हैं। अन्‍य जिलों का आंकड़ा सौ से कम है।

रविवार को सिवान के डॉक्‍टर की कोरोना से मौत

सिवान के डॉक्टर आनंद शंकर की पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में कोरोना से मौत हो गई। प्लाज्मा थेरेपी के बाद उनकी हालात में सुधार हुआ, लेकिन रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। डॉ. आनंद शंकर सिवान के निवासी थे और डेढ़ साल पहले छपरा में आकर प्रैक्टिस शुरू की थी। उनकी नत्‍नी डॉ. ज्योति कोलकाता में सरकारी डॉक्टर हैं। वे भी अब छपरा में आकर सेटल हो गई हैं।

शनिवार को मिले 3536 मामले, 15 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 3536 नए पॉजिटिव मामले मिले। उनमें अकेले पटना जिला के 493 नए मामले थे। शनिवार को 3368 लोग स्‍वस्‍थ भी हुए। पिछले दिन में कोरोना संक्रमण से और 15 लोगों की जान गई।

अब तक 1.13 लाख जांच में मिले 101906 मरीज

राज्‍य में कोरोना के मामले जांच बढ़ने के कारण भी बढ़े हैं। शनिवार को 1.13 लाख जांच की गई। राज्य में अब तक करीब 16.21 लाख सैम्पल की जांच की जा चुकी है, जिनमें कुल 104093 पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में अभी कुल एक्टिव केस 35036 हैं।

chat bot
आपका साथी