लालू-राबड़ी को एक और झटका, पटना एयरपोर्ट पर VVIP सुविधा बंद

केंद्र सरकार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर मिली VVIP सुविधा वापस ले ली है। अब उन्‍हें आम आदमी की तरह सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 08:37 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 11:21 PM (IST)
लालू-राबड़ी को एक और झटका, पटना एयरपोर्ट पर VVIP सुविधा बंद
लालू-राबड़ी को एक और झटका, पटना एयरपोर्ट पर VVIP सुविधा बंद

पटना [जेएनएन]। नागर विमानन मंत्रालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को एयरपोर्ट पर मिलने वाली वीआइपी (विशिष्ट) सुविधा को वापस ले लिया है। अब दोनों अपने वाहन से सीधे एयरक्राफ्ट तक नहीं जा सकेंगे। उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के गेट से सामान्य यात्रियों की तरह विमान तक जाना होगा। उन्हें दूसरे यात्रियों की तरह एयरपोर्ट की सिक्युरिटी चेकिंग से भी गुजरना होगा।

मंत्रालय द्वारा जारी इस आशय का पत्र स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक को मिल गया है। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने सभी विमान कंपनियों और सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ को सूचना दे दी है।

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को वर्ष 2009 से यह सुविधा मिल रही थी। वर्तमान में यह सुविधा राज्य में सिर्फ राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सिने अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को मिली हुई है।

एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को वीवीआइपी सुविधा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के आदेश का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजद पर हमलावर हुए जदयू नेता, बोले- हमें तेजस्वी यादव की सफाई का इंतजार

राजद का आरोप, केंद्र सरकार कर रही परेशान

केंद्र सरकार के इस फैसले पर राजद के प्रवक्‍ता मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्‍यमंत्री व केंद्र में रेल मंत्री रहे हैं। वे देश के बड़े नेताओं में शामिल हैं। केंद्र सरकार उन्‍हें लगातार निशाना बना रही है। पहले तो जांच एजेंसियों को उनके खिलाफ लगा झूठे मुकदमे कराए और अब अब एयरपोर्ट की सुविधा भी छीन ली।

यह भी पढ़ें: तेजस्‍वी का PM मोदी पर तंज; कहा- अब मंत्र फूंककर दें रोजगार, मिटाएं गरीबी

chat bot
आपका साथी