बिहार बोर्ड परीक्षा 2020: इंटर और मैट्रिक परीक्षा का जल्द भर लें फॉर्म, ये हैं तारीखें

अगर आप बिहार बोर्ड से 2020 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले आप अपना फॉर्म भर लें। जानिए क्या हैं तारीखें...

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 03:38 PM (IST)
बिहार बोर्ड परीक्षा 2020: इंटर और मैट्रिक परीक्षा का जल्द भर लें फॉर्म, ये हैं तारीखें
बिहार बोर्ड परीक्षा 2020: इंटर और मैट्रिक परीक्षा का जल्द भर लें फॉर्म, ये हैं तारीखें

पटना, जेएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, BSEB ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथियों की घोषणा कर दी है। जो परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे वो अपना फॉर्म 29 जून से 8 जुलाई तक भर सकते हैं।वहीं, 2020 के लिए मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म 1 से 10 जुलाई तक भर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए 1 से 7 जुलाई तक का मौका दिया है। बोर्ड की तरफ से इसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

बताते चलें कि हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2019-20 सत्र में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक चलेगी।

इंटर परीक्षा की ये होंगी तारीखें

वर्ष 2020 में इंटरमीडिए की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी और यह 13 फरवरी तक चलेगी। इस तारीख के अंदर तीनों संकायों (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) की परीक्षा होगी, वहीं, 10 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होगी।

 मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी

वर्ष 2020 में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी और यह 25 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जरवरी तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी