जदयू सांसद आरसीपी सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- नागरिकता लेने नहीं, देने के लिए है सीएए

जदयू सांसद आरसीपी सिंह का विपक्ष पर हमला। उन्‍होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 10:27 PM (IST)
जदयू सांसद आरसीपी सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- नागरिकता लेने नहीं, देने के लिए है सीएए
जदयू सांसद आरसीपी सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- नागरिकता लेने नहीं, देने के लिए है सीएए

पटना, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए है। विपक्षी पार्टियां लोगों में भ्रम फैला लोगों के बीच सद्भाव बिगाडऩे का काम कर रही हैं। सीएए पाकिस्तान , बांग्लादेश, अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर सताए गए उन लोगों के लिए है, जो वहां से प्रताडि़त होकर यहां शरण लिए हैं।

यह बातें राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद ङ्क्षसह ने बिक्रमगंज के अजित ऑडीटोरियम में सबल पंचायत, सक्रिय बूथ अभियान के तहत आयोजित विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष और सचिवों के सांगठनिक सम्मेलन में कहीं । 

उन्होंने कहा, बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते यहां के अल्पसंख्यक या मुस्लिम को कोई परेशानी नहीं हो सकती। नागरिकता संशोधन कानून से इस देश के नागरिकों को कोई लेना देना नहीं है। विपक्ष भ्रम फैला रहा है । उन्होंने बूथ अध्यक्षों और सचिवों से कहा कि आपकी भूमिका अति महत्वपूर्ण है। आप लोगों को जागरूक कीजिए।

उन्‍होंने कहा कि  शीघ्र ही राजगीर में प्रशिक्षण के बाद नीतीश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। छात्रों के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, और अन्य लोगों के लिए साथ ही विकास कार्यों का ब्योरा आप तक पहुंचाई जाएगी, जिसे पढ़कर और दूसरों को बताकर विपक्षियों के मुंह पर ताला बंद कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी