लालू के करीबी MLA अबु दोजाना पर IT का शिकंजा, करोड़ों की स्‍टांप ड्यूटी चोरी पकड़ा

लालू प्रसाद यादव के करीबी एमएलए अबु दोजाना के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों की स्‍टांप ड्यूटी चोरी का मामला पकड़ा गया है। पूरे मामले की जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 11:51 PM (IST)
लालू के करीबी MLA अबु दोजाना पर IT का शिकंजा, करोड़ों की स्‍टांप ड्यूटी चोरी पकड़ा
लालू के करीबी MLA अबु दोजाना पर IT का शिकंजा, करोड़ों की स्‍टांप ड्यूटी चोरी पकड़ा

पटना [स्‍टेट ब्‍यूरो]। सीतामढ़ी के सुरसंड से राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। बताया जाता है कि आयकर विभाग ने दोजाना के ठिकानों की तलाशी में स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला पकड़ा।

करोड़ों की स्‍टांप ड्यूटी चोरी का मामला पकड़ा

लालू प्रसाद के करीबी व राजद विधायक अबु दोजाना के ठिकानों की तलाशी में आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये की स्टांप ड्यूटी में गड़बड़ी का मामला पकड़ा है। इस मामले में आयकर विभाग जल्द ही अबु दोजाना से पूछताछ कर सकता है। दोजाना के डाकबंगला चौराहा स्थित पटना-वन मॉल में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार 25 घंटे तक जारी रही। बुधवार की दोपहर दो बजे शुरू हुई आयकर विभाग की यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर तीन बजे तक जारी रही।

अायकर की भी की गई चोरी, हो सकती पूछताछ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबु दोजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने सर्किल रेट के अनुसार लगने वाली स्टांप ड्यूटी को बचाने के लिए जमीन के सर्किल रेट को काफी कम करके दिखाया है। इससे सरकार को न केवल राजस्व की क्षति हुई है बल्कि उसपर लगने वाले आयकर की भी चोरी की गई है।

बता दें कि आयकर विभाग ने सुरसंड से राजद विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित दो ठिकानों पर बुधवार की दोपहर एक साथ धावा बोला था। आयकर की टीम ने दोजाना के दफ्तर से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। आयकर सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोजाना को आयकर विभाग नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ कर सकता है।

इस कारण जांच एजेंसियों के रडार पर हैं दोजाना

विदित हो कि पटना में बन रहे लालू परिवार के मॉल का काम अबु दोजाना की कंपनी मेसर्स मैरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ही देख रही थी। दोजाना इस कंपनी के मालिक हैं। मॉल को रेल टेंडर घोटाले से मिली जमीन पर बनाए जाने का आरोप है। मामला उजागर होने के बाद जमीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कब्‍जे में ले लिया है। फिलहाल, मॉल का निर्माण रोक दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

अबु दोजाना इस मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। सूत्रों की मानें तो इस मामले में ईडी भी अबु दोजाना से पूछताछ कर सकती है।

chat bot
आपका साथी