धूप सेंकती रही डॉक्टर, पहुंचा मरीज तो बोली पीएमसीएच जाओ

राज्य में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार की ओर से लगातार कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 06:45 PM (IST)
धूप सेंकती रही डॉक्टर, पहुंचा मरीज तो बोली पीएमसीएच जाओ
धूप सेंकती रही डॉक्टर, पहुंचा मरीज तो बोली पीएमसीएच जाओ

पटना। राज्य में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार की ओर से लगातार कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन चंद अधिकारियों की लापरवाही के कारण तमाम कवायद पर सवाल उठने लगते हैं। राज्य की विधानसभा के महज 500 मीटर दूर व सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज दर्द से कराहता रहा, लेकिन डॉक्टर ने धूप छोड़ कर अपने चैम्बर में जाना तक मुनासिब नहीं समझा। दरअसल, हड़ताली मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर एक मरीज चंद्रशेखर कुमार इलाज के लिए गर्दनीबाग अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉ. कविता सिंह की डयूटी लगी थी। मरीज के पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारी धूप सेंक रही डॉ. कविता के पास सूचना देने पहुंचा, तो डॉक्टर ने स्टॉफ को डांट पिला दी। कहा-मरीज को बोलो, पीएमसीएच जाए। मामले को लेकर सिविल सर्जन से भी गुहार लगाई गई। इसके बाद भी डॉक्टर मरीज को देखने नहीं पहुंची। इसके बाद घायल शख्स ने निजी अस्पताल में इलाज कराया।

डॉक्टर का कर्मचारियों में भी खौफ

अस्पताल के कर्मचारियों में डॉ. कविता का खौफ है। मरीज के परिजनों के अनुसार कर्मचारी डॉक्टर के पास जाने में डर रहे थे। काफी कहने के बाद एक कर्मचारी डॉक्टर को बुलाने गया था। वहां के गार्ड ने भी बताया कि उक्त डॉक्टर को कोई कुछ नहीं कहता। वह अपने पति के ओहदे का खूब इस्तेमाल करती है। अपर निदेशक ने कहा-मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, होगी कार्रवाई

डॉक्टर द्वारा मरीज नहीं देखने के मामले को लेकर क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. केके मिश्रा ने संज्ञान लिया है। कहा कि मामले को लेकर सिविल सर्जन को जांच का निर्देश दिया गया है। वह संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगेंगे। इसके बाद संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी