कालेधन पर कार्रवाई : सहरसा में डॉक्टर के खाते से 2.30 करोड़ रुपये जब्त

सहरसा के एक डॉक्टर ने अपने बैंक एकाउंट में 15 दिनों में 2.30 करोड़ रुपये जमा किए जिसके बाद आयकर विभाग ने जांच की तो जमा रुपये का कोई लेखा-जोखा नहीं मिला और एकाउंट सीज कर लिया गया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:20 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 10:32 PM (IST)
कालेधन पर कार्रवाई : सहरसा में  डॉक्टर के खाते से 2.30 करोड़ रुपये जब्त

पटना [जेएनएन]। ब्लैकमनी को व्हाइट करने के चक्कर में एक डॉक्टर आयकर विभाग के हत्थे चढ़ गये।सहरसा के जाने-माने चिकित्सक डॉ शंकर कुमार इशर ने अपने एक बैंक खाते में 15 दिनों में 2.30 करोड़ रुपये जमा कर दिैए थे।

आयकर विभाग की जांच में जब इनका अकाउंट रडार पर आया, तो सोमवार को एक उच्चस्तरीय टीम इनकी आय के स्रोत की जांच करने सहरसा पहुंच गई। जांच में यह बात सामने आयी कि जमा रुपये का कोई लेखा-जोखा नहीं है। पूछताछ में वह आय का स्रोत भी नहीं बता सके।

पढ़ें - नोटबंदी : क्या आप जानते हैं एक रुपये के इस छोटे नोट केे बारे में बड़ी बातें?

आयकर की टीम ने उनके बैंक अकाउंट को सीज कर लिया है। बताया गया है कि औपचारिकता पूरी करने के बाद खाते में रखे सभी रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। डॉ इशर सहरसा बाजार में निजी प्रैक्टिस करते हैं। इनकी इस ब्लैक मनी को आयकर विभाग जब्त कर लेगा।

पढ़ें - समाजसेविका बन 96 लाख रुपये का फर्जी चेक लेकर बैंक पहुंची मैडम, पुलिस ने पकड़़ा

इसके अलावा विभाग ने उनकी आय से जुड़े और क्लिनिक के कागजात को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल इनकी जांच चल रही है। इनके रिटर्न दायर करने के मामलों समेत अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी