इग्नू की सत्र-अंत परीक्षाएं आज से

पटना। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्र-अंत परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ होंगी

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:26 AM (IST)
इग्नू की सत्र-अंत परीक्षाएं आज से

पटना। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्र-अंत परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ होंगी। ये 30 को समाप्त होंगी। परीक्षा के देशभर में कुल 877 परीक्षा केंद्र होंगे। पटना रीजन में 16 परीक्षा केंद्र हैं। इनमें पांच पटना जिले एवं 11 पटना से बाहर के हैं। पटना रीजन में 18745 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। हॉल टिकट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.द्बद्दठ्ठश्रह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

इग्नू ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि अगर परीक्षा के दिन उम्मीदवार हॉल टिकट लेकर नहीं आते हैं तब भी उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाए, अगर उनका परीक्षार्थियों की सूची में है। हालांकि छात्रों के पास विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध परिचय-पत्र साथ होना चाहिए।

बीसीए एवं एमसीए की सत्र-अंत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अलग से हॉल टिकट जारी किये जाएंगे। छात्र इसके लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी