ज्यादा लोगों तक पहुंचता है हिदी में दिया गया संदेश

बहस चाहे किसी भी मुद्दे पर हो लेकिन उसका माध्यम हिदी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 11:22 PM (IST)
ज्यादा लोगों तक पहुंचता है हिदी में दिया गया संदेश
ज्यादा लोगों तक पहुंचता है हिदी में दिया गया संदेश

पटना। बहस चाहे किसी भी मुद्दे पर हो, लेकिन उसका माध्यम हिदी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश आसानी से पहुंचता है और इससे लोग लाभांवित होते हैं। ये बातें यूको बैंक अंचल कार्यालय पटना के उप-महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख दिलीप सिंह राठौड़ ने पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी हॉल में जीडी बिड़ला स्मृति व्याख्यानमाला आयोजन के दौरान कहीं।

उन्होंने व्याख्यान के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर कहा कि पर्यावरण में सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल हैं, जो कई प्रकार से हमारी मदद करते हैं। हमारा पर्यावरण भी हमसे कुछ मदद की अपेक्षा रखता है, ताकि हमारा लालन-पालन सही तरीके से हो सके। सेंट्रल लाइब्रेरी, पटना के निदेशक प्रो. डॉ. रवींद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और उसके विकास में आज की युवा पीढ़ी की महत्वूपर्ण भूमिका है। पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को पहले अपने घर से इसकी शुरुआत करने की जरूरत है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है। हम सभी अपने छोटे से प्रयास के जरिए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जल, जीवन और हरियाली के प्रति सभी को आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। वही आयोजन के दौरान यूको बैंक की ओर से चलाई जा रही योजना 'यूको बैंक मातृभाषा सम्मान' के तहत प्रिया कुमारी और सुबोध कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया। मौके पर सहायक प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक उप-अंचल प्रमुख मनोज कुमार ने अपने विचार दिए। मंच का संचालन यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुनील कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी