जानिए, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संपत्ति, कहां से लिया है 34 लाख का कर्ज?

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष (2014-15) में उन्होंने अपनी आय 5,08,019 रुपये बताई है। वित्तीय वर्ष (2015-16) के लिए 92,951 रुपये का आयकर रिटर्न भी जमा किया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2016 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2016 08:04 AM (IST)
जानिए, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संपत्ति, कहां से लिया है 34 लाख का कर्ज?

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष (2014-15) में उन्होंने अपनी आय 5,08,019 रुपये बताई है। वित्तीय वर्ष (2015-16) के लिए 92,951 रुपये का आयकर रिटर्न भी जमा किया है।

तेजस्वी पर बैंक का मोटा कर्ज भी है। पटना में कंकड़बाग स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से उन्होंने 34 लाख रुपये का कर्ज लिया है।

तेजस्वी के ब्योरे में दर्ज है कि उनके पास हाथ में एक लाख 20 हजार रुपये हैं। सचिवालय स्थित स्टेट बैंक में चार खाते हैं। एक खाते में 10,71,939, दूसरे में 1,99,897 और तीसरे में 11,000 रुपये जमा हैं। चौथा पीपीएफ एकाउंट है, जिसमें तेजस्वी के 2,92,198 रुपये जमा हैं।

दिल्ली में रेल भवन परिसर में स्थित एसबीआइ की शाखा में भी उनका खाता है, जिसमें 1,19,519 रुपये जमा हैं। उन्होंने शेयरों में 5,38,100 रुपये का निवेश भी किया हुआ है।

अचल संपत्ति के रूप में तेजस्वी के पास अपने भाई तेजप्रताप यादव के साथ संयुक्त रूप से खेती की जमीन और मकान हैं। इसके अतिरिक्त कुछ जमीन अकेले तेजस्वी के नाम से भी है। उनमें पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पलंगा गांव में खेती की एक बीघा जमीन और गोपालगंज के फुलवरिया में 19 डिसमिल, 10 कट्ठा, 17 धुर जमीन है।

पटना के चितकोहरा मौजा में तीन कट्ठा जमीन में बने दो मंजिला मकान में भी तेजस्वी की हिस्सेदारी है। उनके पास सौ ग्राम सोने का जेवर भी है।

chat bot
आपका साथी