राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन

पटना। पाटलिपुत्र खेल परिसर में सोमवार को संपन्न 36वीं राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती में हरियाणा ने दब

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 02:00 AM (IST)
राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन
राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन

पटना। पाटलिपुत्र खेल परिसर में सोमवार को संपन्न 36वीं राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती में हरियाणा ने दबदबा कायम रखते हुए बालक और बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सर्विसेज स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की टीम दोनों वर्गो में उपविजेता रही, जबकि दिल्ली को बालक वर्ग में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बालिका फ्री स्टाइल में 54 अंक लेकर यूपी दूसरे और पंजाब 38 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

आखिरी दिन हरियाणा को चार, दिल्ली को तीन और एसएससीबी को एक गोल्ड मिला।

हरियाणा ने बालक ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल में 46 और बालिका फ्री स्टाइल में 69 अंक लेकर यह उपलब्धि हासिल की, जबकि उत्तर प्रदेश को 54 और पंजाब को भी 38 अंक मिले। हरियाणा को ओवरऑल चैंपियन बनाने में सृष्टि, रीना, अमित और सोनू की अहम भूमिका रही, जिसने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली के लिए प्रदीप तोमर, रवि, सागर और एसएससीबी की ओर से मोनू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने चैंपियनशिप के 120 किलो बालक वर्ग के ग्रीको रोमन इवेंट की कुश्ती का शुभारंभ किया। इस कुश्ती में हरियाणा के पहलवान पुष्पेन्द्र ने उत्तरप्रदेश के भरत को 4-2 से पराजित किया। बालिका वर्ग के 72 किलो फ्री स्टाइल में हरियाणा की पूजा ने पंजाब की नव च्योति कौर को मुख्यमंत्री के सम्मुख हराया।

अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष ददन पहलवान (पूर्व मंत्री) ने, धन्यवाद व्यक्त बिहार कुश्ती संघ के सचिव कामेश्वर सिंह ने और अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दशरथ यादव ने किया। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव रामचरण यादव, गोपालगंज के सचिव रामपूजन सहनी और औरंगबाद के सचिव उदय तिवारी मौजूद थे।

अंतिम दिन के पदक विजेता : 96 किलो वजन वर्ग फी स्टाइल : स्वर्ण-मोनू (एसएससीबी), रजत-विक्की (हरियाणा), कास्य-गणेश (महाराष्ट्र) व लवप्रीत सिंह (पंजाब), 55 किलो ग्रीको रोमन-स्वर्ण-सोनू (हरियाणा), रजत-राज कुमार (चंडीगढ़), कास्य-नवीन (दिल्ली) व अर्जुन (कर्नाटक), 74 किलो ग्रीको रोमन-स्वर्ण-अमित (हरियाणा), रजत-जनजीत (एसएससीबी), कास्य-संजीव कुमार (दिल्ली), सजा एन (हरियाणा), 96 किलो ग्रीको रोमन-स्वर्ण-सागर (दिल्ली), रजत-सुमित (यूपी), कास्य-सौरभ शेखर (एसएससीबी) व दीपाशु (हरियाणा), 55 किलो स्टाइल-स्वर्ण-रवि कुमार (दिल्ली), रजत-भरत पाटिल (एसएससीबी), कास्य-विजय (महाराष्ट्र) व नवीन (हरियाणा), 74 किलो फ्री स्टाइल-स्वर्ण-प्रदीप तोमर (दिल्ली), रजत-प्रतीक तोमर (चंडीगढ़), कास्य-राहुल (राजस्थान) और सचिन (यूपी), बालिका : 48 किलो फ्री स्टाइल-स्वर्ण-सृष्टि (हरियाणा), रजत-साक्षी तोमर (हरियाणा), कास्य-दीक्षा तोमर (वीपी) व पी वैद्यारानी (मणिपुर), 55 किलो फ्री स्टाइल-स्वर्ण-रीना (हरियाणा), रजत-मोनिका हुड्डा (हरियाणा), कास्य-अंकिता (चंडीगढ़) व भारती (यूपी)।

chat bot
आपका साथी