आरआरबी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, पटना से मेरठ सिटी एवं बरौनी से लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway News आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर पटना-मेरठ सिटी तथा बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 09 Jun 2022 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jun 2022 10:27 PM (IST)
आरआरबी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, पटना से मेरठ सिटी एवं बरौनी से लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
आरआरबी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा के मद्देनजर पटना-मेरठ सिटी तथा बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल 10 जून को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल 16 जून को 21.00 बजे मेरठ सिटी से खुलकर अगले दिन 17 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से आरआरबी अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। उन्हें परीक्षा देने के लिए बिहार से बाहर जाना होगा तो यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होगी। गाड़ियां यूपी के भी कई जिलों तक जाएंगी।

- रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए संचालित की जाएगी ट्रेनें - 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल 11, 14  और 15 जून को चलेगी

बिहार के कई जिलों में रुकेगी ट्रेन

अप एवं डाउन में यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़ स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल 11, 14  और 15 जून को 8.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 एवं 16 जून को 20 बजे लखनऊ से खुलकर अगले दिन नौ बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। इसका ठहराव समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर होगा। 

पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

जासं, पटना। पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेंगे। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोच संयोजन में अस्थायी बदलाव किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पटना और कटिहार के बीच चलाई जाने वाली 15713/14 पटना-कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 10 जून से 24 जून तक एसी चेयरकार एवं 2एस श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे ।

chat bot
आपका साथी