चांदी में 400 रुपये की राहत, सोने का भाव स्थिर

सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलो की राहत मिली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:11 PM (IST)
चांदी में 400 रुपये की राहत, सोने का भाव स्थिर
चांदी में 400 रुपये की राहत, सोने का भाव स्थिर

पटना। सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलो की राहत मिली। हालांकि सोना का भाव स्थिर रहा। सराफा बाजार में सोना और चांदी का भाव अभी भी आसमानी चल रहा है। हालांकि आज चांदी में 400 रुपये की राहत जरूर मिली। चांदी का भाव इस गिरावट के बाद 63,300 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। सोना का भाव पूर्वस्तर के 52,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। एक दिन पूर्व बुधवार को चांदी एक हजार रुपये प्रति किलो महंगी होकर 63,700 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गई थी। साथ ही सोना भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ 52,600 रुपये हो गया था। कारोबारियों का कहना है कि सोना और चांदी का भाव ऊंचे पर टिका हुआ है। इससे ग्राहकी का दायरा सिमटा हुआ है। चांदी में आज मिली 400 रुपये की राहत के बावजूद ग्राहकी बढ़ाने में कोई मदद नहीं मिलेगी। वैश्विक बाजार की तेजी और धनतेरस के लिए घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ओर से स्टॉक बढ़ाने की कवायद के कारण भी सोना और चांदी में मजबूती देखने को मिल रही है। दीपावली तक सोना और चांदी के भाव में अधिक गिरावट की गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है।

chat bot
आपका साथी