Gold and Silver Rate Today: चांदी के भाव में 900 रुपये की बढ़त, सोना के दाम में राहत

Gold and Silver Rate Today चांदी के भाव में 900 रुपये प्रति किलो की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि सोना के भाव में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ गई। कीमतों में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच इस समय सीमित दायरे में ग्राहकी चल रही है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:33 PM (IST)
Gold and Silver Rate Today: चांदी के भाव में 900 रुपये की बढ़त, सोना के दाम में राहत
सराफा बाजार में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: सराफा बाजार में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। चांदी के भाव में 900 रुपये प्रति किलो की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि सोना के भाव में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ गई। कीमतों में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच इस समय सीमित दायरे में ग्राहकी चल रही है। 

चांदी 70,400 रुपये किलो

चांदी का भाव आज 900 रुपये प्रति किलो बढ़कर 70,400 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पूर्व बुधवार को चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो की जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी के उलट सोना के भाव में आज कुछ राहत मिली। सोना बिठूर का भाव 200 रुपये प्रति दस ग्राम घटकर 48,800 रुपये पर आ गया। इसी तरह से सोना 22 कैरेट का भाव भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम घटकर 48,650 रुपये पर आ गया। 

सोने में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत

इस सप्ताह सोमवार को चांदी का भाव 70,500 रुपये पर था। अब यह 70,400 रुपये पर है। उतार-चढ़ाव के बीच मात्र 100 रुपये की नरमी चांदी के भाव में इस सप्ताह आई है। इस तरह से सोना 22 कैरेट का भाव सोमवार को 48,850 रुपये पर था। अब यह 48,650 रुपये पर है। इस तरह से सोमवार से अब तक सोने में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत देखने को मिल रही है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार की शह पर सोना और चांदी के भाव में तीव्र उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि घरेलू मांग सीमित दायरे में निकल रही है। इसी वजह से सराफा बाजार अंदरखाने से कमजोर दिखाई दे रहा है। वैवाहिक आभूषणों की हल्की मांग निकल रही है। अंगूठी, इयरङ्क्षरग, चेन जैसे आभूषणों की अच्छी बिक्री हो रही है लेकिन हैवी वेट आभूषणों की मांग अभी भी दबी हुई है। उम्मीद है कि होली के बाद से वैवाहिक आभूषणों की मांग भी रफ्तार पकड़ लेगी। 

chat bot
आपका साथी