गिरिराज का ट्वीट- इशरत जहां को बिहार की बेटी बताने वाले नीतीश, माफी मांगें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इशरत जहां मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार को देश से माफी मांगनी चाहिए।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 10:48 PM (IST)
गिरिराज का ट्वीट- इशरत जहां को बिहार की बेटी बताने वाले नीतीश, माफी मांगें

पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इशरत जहां मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार को देश से माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल नीतीश कुमार ने इशरत जहां को बिहार की बेटी कहा था और अब डेविड हेडली ने इशरत जहां का नाम लेकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है।

इसी का हवाला देते हुए गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ' वोट की राजनीति के लिए नीतीश बाबू ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। अब जब सच्चाई परत दर परत खुल गई तो नितीश बाबू को देश से माफ़ी माँगनी चाहिये।

Giriraj Singh ‏@girirajsinghbjpवोट की राजनीति के लिए नीतीश बाबू ने देश की सुरक्षा से खिलबार किया।अब जब सच्चाई परत दर परत खुल गई तो नितिश बाबू को देश से माफ़ी माँगनी चाहिये।

पढ़ें : दरभंगा तेजाब मामला, सहेलियों का अंतरंग प्यार और खतरनाक साजिश की दास्तां

क्या कहा था हेडली ने-

पाकिस्तानी- अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने अदालत के सामने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए इशरत जहां का नाम लिया। हेडली ने अपनी गवाही में सबसे बडा़ खुलासा करते हुए इशरत जहां का जिक्र किया और कहा कि इशरत लश्कर की महिला विंग की आत्मघाती आतंकी थी।

उसने कहा कि इशरत लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करती थी। वह लश्कर की महिला विंग के लिए आत्मघाती हमलावार के तौर पर काम करती थी।मुझे लखवी ने इशरत के बारे में बताया था। अब्दुल मजहर की मां महिला विंग की हेड थी।

हेडली के खुलासे के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि इशरत जहां को बिहार की बेटी बताने वाले नीतीश कुमार माफी मांगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर वोट की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।

शाहनवाज ने कहा-

बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि डेविड हेडली ने कोई नई बात नहीं कही है। यह पहले से ही पता था।उन्होंने कहा, 'साल 2004 में एनकाउंटर होने के बाद से ही बीजेपी उसे आतंकी बता रही है लेकिन विरोधियों ने उसे शहीद करार दिया था।

अब इस बात की पूरी तरह पुष्टि हो चुकी है कि पाकिस्तान 26/11 के हमलों में शामिल था.' उन्होंने कहा कि इशरत जहां लश्कर के लिए काम करती थी, यह बात पहले ही साफ हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी