रावण वध के दौरान गांधी मैदान में रहेगी दिन जैसी रोशनी

पटना । रावण वध के पहले गांधी मैदान के आसपास बिजली, केबल सहित किसी प्रकार के तार लटकते न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Sep 2017 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 26 Sep 2017 03:04 AM (IST)
रावण वध के दौरान गांधी मैदान में रहेगी दिन जैसी रोशनी
रावण वध के दौरान गांधी मैदान में रहेगी दिन जैसी रोशनी

पटना । रावण वध के पहले गांधी मैदान के आसपास बिजली, केबल सहित किसी प्रकार के तार लटकते नजर नहीं आएंगे। उन्हें ठीक किया जाएगा। लटकते तार हादसे का कारण बन सकते हैं। इनसे अफवाह फैलती है, जिससे भगदड़ मचती है। ऐसा पहले हो चुका है। यह निर्देश सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दिया। वे गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

30 सितंबर की शाम गांधी मैदान में रावण वध होगा। गांधी मैदान के अंदर बने वाच टॉवर पर सशक्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। गेट पर तैनात दंडाधिकारी भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जांच करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मैदान के सभी गेट आसानी से खुल जाएं। रावण वध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी गेट खोल दिए जाएंगे। गांधी मैदान में जांच के बाद प्रवेश मिलेगा। रोशनी की इतनी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी कि दिन जैसा नजारा दिखे। बिजली के साथ-साथ जेनरेटर से भी लाइटें जलाई जाएंगी। गांधी मैदान के अंदर एवं बाहर एक सेकेंड के लिए भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। मैदान को समतल बनाना है। सभी गेटों के पास भी जमीन समतल करने का निर्देश उन्होंने दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, एसएसपी मनु महाराज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी