अब बिहार में भी आधी कीमत पर दौड़ेंगी कारें, पटना में गेल ने लगाया CNG स्टेशन

अब बिहार में आधी कीमत में आपकी कारें दौड़ेंगी। गेल ने पटना में सीएनजी स्टेशन लगाया है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 07:32 PM (IST)
अब बिहार में भी आधी कीमत पर दौड़ेंगी कारें, पटना में गेल ने लगाया CNG स्टेशन
अब बिहार में भी आधी कीमत पर दौड़ेंगी कारें, पटना में गेल ने लगाया CNG स्टेशन

पटना, जितेन्द्र कुमार।  गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने पटना में पहले सीएनजी फिलिंग स्टेशन के लोकार्पण के लिए तैयारी कर ली है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री गाडिय़ों के लिए सीएनजी और गृहिणियों के लिए पाइप लाइन नेचुरल गैस (पीएनजी) आपूर्ति की शुरुआत कर सकते हैं। गेल के आग्रह पर अब पटना में सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने की उम्मीद है। 

पटना के बेली रोड स्थित इंडियन ऑयल के ऑटो केयर पेट्रोल पंप पर गेल ने सीएनजी फिलिंग के लिए दो नोजल स्थापित कर दिए हैं। यहां 24 घंटे दोनों नोजल से गाडिय़ों में सीएनजी सिलेंडर भरा जा सकेगा। पेट्रोल गाडिय़ों में सीएनजी कीट लगाकर लोग आधे खर्च पर सफर तय कर सकेंगे।

गेल सूत्रों के अनुसार पेट्रोल से चलने वाली कार सीएनजी से 2.43 रुपये में एक किलोमीटर चलेगी। पेट्रोल की वर्तमान कीमत में प्रति किलोमीटर 5.35 रुपये खर्च आ रहा है। 

नेचुरल गैस की पाइपलाइन गया के डोभी से नालंदा होते हुए नौबतपुर और वहां से पटना आ रही है। नौबतपुर के फतेहपुर मौजा में करीब तीन एकड़ में गेल का अपना सीएनजी स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। 

पटना में गेल इंडिया ने अपनी जमीन नहीं होने के कारण इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से करार कर बेली रोड स्थित ऑटो केयर पेट्रोल पंप पर पहला सीएनजी स्टेशन तैयार किया है।

शहर के इच्छुक पेट्रोल पंप मालिक जगह उपलब्ध कराकर सीएनजी का फिलिंग सेंटर स्थापित कर सकेंगे। गेल इंडिया का लक्ष्य पहले राजधानी के सगुना मोड़ पर दो पेट्रोल पंप पर फिलिंग सेंटर चालू करना था, लेकिन शहर में पाइपलाइन के विस्तार में पथ निर्माण विभाग ने आपत्ति जताई है।

कार्य में बाधा को देखते हुए बुधवार को गेल ने नौबतपुर में अपना फिलिंग स्टेशन पहले शुरू कर दिया। हालांकि, बरसात बाद पाटलिपुत्र, बांसघाट, न्यू बाईपास और फतुहा में सीएनजी फिलिंग स्टेशन की सेवा शुरू करने की योजना है। पेट्रोल कार का औसत माइलेज 12 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक किलोग्राम सीएनजी से कार 20 किलोमीटर चलेगी। 

पटना में सीएनजी किट

बिहार का पहला सीएनजी फिलिंग सेंटर इस माह चालू होने तक पेट्रोल कार के लिए सिलेंडर और किट बाजार में आने की संभावना है। पेट्रोल गाडिय़ों को सीएनजी से चलाने के लिए किट लगाना होगा। सीएनजी सिलेंडर और पाइप वायङ्क्षरग पर अलग-अलग कंपनियों के करीब 30 से 55 हजार रुपये के बीच कई ब्रांड आते हैं। सीएनजी सिलेंडर की क्षमता 10 और 12 किलोग्राम की होती है। डीजल एसयूवी, बस और ट्रकों को सीएनजी के आने से कोई लाभ नहीं होगा। 

प्रति किमी पेट्रोल और सीएनजी खर्च में अंतर रुपये में 

गाड़ी  - पेट्रोल - सीएनजी - 

कार   - 5.35 रुपये   - 2.43 रुपये 

ऑटो  - 3.18 रुपये  - 1.46 रुपये

एलएमवी -10 रुपये    -  6.02 रुपये

chat bot
आपका साथी