बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, लालू, राबड़ी एवं नीतीश कैबिनेट में संभाला अहम विभाग

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वरीय राजद नेता रमई राम का निधन हो गया है। पटना के मेदांता अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। वे लालू के साथ ही नीतीश सरकार में भी मंत्री रहे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 14 Jul 2022 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jul 2022 04:56 PM (IST)
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, लालू, राबड़ी एवं नीतीश कैबिनेट में संभाला अहम विभाग
पूर्व मंत्री रमई राम का निधन। फाइल फोटो

पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम (Ex Minister Ramai Ram) का गुरुवार को निधन हो गया। वह बीमार चल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। वहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। रमई राम लालू प्रसाद, राबड़ी देवी एवं नीतीश कुमार (Lalu, Rabri and Nitish Cabinet) की सरकार में अलग-अलग पांच बार कई विभागों की जिम्मेवारी संभाल चुके थे। उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव समेत कई राजनेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। 

रमई राम कुल नौ बार विधायक रहे। तीन बार राजद के टिकट, एक बार जदयू के टिकट, दो बार जनता दल के टिकट और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतते रहे, लेकिन वर्ष 2015 और 2020 में लगातार दो बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी ने इन्हें पटखनी दी तो 2020 में वीआइपी के मुसाफिर पासवान से इनकी पुत्री गीता कुमारी हार गईं।

लालू, राबड़ी एवं नीतीश सरकार में रहे मंत्री 

बोचहां को उनका किला कहा जाता था। बोचहां विधानसभा क्षेत्र का सर्वाधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले रमई राम ने पिछले उपचुनाव में बेटी गीता देवी को वीआइपी का उम्मीदवार बनाया था। वर्ष 1944 में जन्मे रमई राम लंबे समय तक राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहे। उनके निधन पर शोक की लहर है।

सीएम ने कहा-काफी मिलनसार थे रमई राम 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना में कहा है कि उन्‍होंने मंत्रिमंडल सहयोगी के रूप में कुशलतापूर्वक अपनी जिम्‍मेदारी का निर्वहन किया था। वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। दलितों एवं वंचितों के उत्‍थान के लिए वे लगातार सक्रिय रहे थे। मिलन व्‍यक्ति थे। उनसे हमारा पुराना रिश्‍ता था। सीएम ने उनकी पुत्री गीता कुमारी से बात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी।  

औराई विधायक एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने बयान जारी कर कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से मर्माहत हूं। उनके निधन से राजनीति क्षेत्र को क्षति पहुंची है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी नेता रमई राम जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्‍त हुआ। वे कर्मठ और सामाजिक कार्यकर्ता थे।  जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि रमई राम का संपूर्ण जीवन दलित उत्‍थान के लिए समर्पित रहा।  उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।  प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।  

chat bot
आपका साथी