कूड़ा डं¨पग यार्ड हटाने को प्रदर्शन

नगर निगम के बांकीपुर, कंकड़बाग एवं पटना सिटी अंचल क्षेत्रों का कूड़ा बिस्कोमान स्थित यार्ड से हटाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 01:12 AM (IST)
कूड़ा डं¨पग यार्ड हटाने को प्रदर्शन
कूड़ा डं¨पग यार्ड हटाने को प्रदर्शन

पटना सिटी। नगर निगम के बांकीपुर, कंकड़बाग एवं पटना सिटी अंचल क्षेत्रों का कूड़ा बिस्कोमान गोलंबर के समीप सड़क रेलवे लाइन किनारे जमा किए जाने से समस्या गहराती जा रही है। इस डं¨पग यार्ड पर कूड़ा जीरो बैलेंस रखे जाने के लिए निगम आयुक्त द्वारा किए गए दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर की गंदगी का यहां अंबार लगने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है। इस समस्या को लेकर सोमवार को नागरिकों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

जन संघर्ष मोर्चा एवं बिस्कोमान कॉलोनी कमेटी के बैनर तले जमा लोगों ने बैठक कर इस डं¨पग यार्ड को यहां से हटाने के लिए आंदोलन तेज करने की बात कही। बैठक में मौजूद देव रत्न प्रसाद, उमेश पंडित, अमोद ¨सह व अन्य लोगों ने कहा कि निगम के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। इनका कहना था कि कूड़ा यहां नियमित रूप से न तो हटाया जाता है न ही इस क्षेत्र की सफाई होती है। गंदगी व बदबू से आसपास रहने वालों का बुरा हाल है। क्षेत्र में महामारी तक फैलने की संभावना बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी