CUET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बड़ा फैसला! सीयूइटी यूजी में 13 विषयों की परीक्षा होगी ऑफलाइन

CUET UG Exam सीयूइटी यूजी 2024 के लिए कुल 13 लाख 47 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। एनटीए के पास सीयूइटी यूजी 2024 में 62 विषयों में कुल 1347618 यूनिक सफल रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है। इनमें 71711 लड़के और 630500 लड़कियां हैं। इसके अलावा सात ट्रांसजेंडर भी हैं। कुल 57 लाख 69 हजार 211 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Thu, 11 Apr 2024 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2024 08:27 PM (IST)
CUET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बड़ा फैसला! सीयूइटी यूजी में 13 विषयों की परीक्षा होगी ऑफलाइन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बड़ा फैसला! सीयूइटी यूजी में 13 विषयों की परीक्षा होगी ऑफलाइन

जागरण संवाददाता, पटना। CUET UG 2024 Exam नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी 2024 में 13 विषयों की परीक्षा पहली बार पेन-पेपर मोड में लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनटीए ने तैयारी काफी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इन सभी 13 विषयों की परीक्षा एक शिफ्ट में ही होगी।

एनटीए के पास इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बुक कीपिंग, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलाजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, जनरल टेस्ट, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, पालिटिकल साइंस विषय में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

13 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

अन्य विषयों की परीक्षा पहले की तरह ऑनलाइन होगी। सीयूइटी यूजी 2024 के लिए कुल 13 लाख 47 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। एनटीए के पास सीयूइटी यूजी 2024 में 62 विषयों में कुल 13,47,618 यूनिक सफल रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है। इनमें 7,17,11 लड़के और 6,30,500 लड़कियां हैं।

इसके अलावा सात ट्रांसजेंडर भी हैं। कुल 57 लाख 69 हजार 211 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। हर उम्मीदवार को छह-छह विषयों में पंजीयन करना था, इसलिए यह संख्या ज्यादा दिख रही है।

यह परीक्षा 15 से 31 मई तक होनी है। एनटीए पेन-पेपर आधारित परीक्षा पर फैसला लेने के साथ जल्द डेटशीट भी जारी करेगी।

ये भी पढ़ें- दानापुर से पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा 4 दिवसीय अनुष्ठान, 36 घंटे निर्जला उपवास रखेंगी महिलाएं

chat bot
आपका साथी