महंगी होगी बिजली, एक सप्ताह में घोषणा

विद्याुत क्षति के लिए 15 फीसद की ही अनुमति विद्युत कंपनियों को मिल सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:00 PM (IST)
महंगी होगी बिजली, एक सप्ताह में घोषणा
महंगी होगी बिजली, एक सप्ताह में घोषणा

पटना । एक सप्ताह में नये वित्तीय वर्ष के लिए विद्युत टैरिफ की घोषणा हो जाएगी। सिर्फ 15 फीसद विद्युत क्षति की अनुमति के बाद भी बिजली की दर में मामूली वृद्धि होगी। ज्ञात हो कि चालू वित्तीय वर्ष में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 30 फीसद तथा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 24 फीसद विद्युत क्षति की अनुमति मिली थी।

बिहार विद्युत विनियामक आयोग दोनों कंपनियों को 2019-20 में सिर्फ 15 फीसद क्षति की अनुमति देने जा रहा है। इसे आधार बनाकर टैरिफ तैयार किया जा रहा है।

हालांकि इससे यह सवाल भी उठ गया है कि 15 फीसद क्षति पर टैरिफ तय हो रहा है तो वर्तमान विद्युत दर में कमी आनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। दोनों कंपनियों ने दर में पांच फीसद वृद्धि की मांग की है।

ज्ञात हो कि राज्य में दो ट्रांसमिशन कंपनियां हैं। दोनों अपना नेटवर्क बढ़ा रही हैं। अपने कर्मियों को विद्युत कंपनियां सप्तम वेतनमान दे रही हैं। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) का नेटवर्क पर खर्च बढ़ गया है। आयोग बढ़े खर्च और विद्युत क्षति को 15 फीसद मानकर विद्युत दर निर्धारण के बीच गैप के आधार पर टैरिफ निर्धारण करने में जुटा है। ऐसे में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को क्षति पर रोक लगानी होगी। अन्यथा घाटे में इजाफा होगा।

--------

: प्रस्तावित दर :

- घरेलू उपभोक्ता -

स्लैब दर प्रस्ताव अनुदान

0-100 6.15 6.45 4.32

101-200 6.95 7.20 5.15

201-300 7.80 7.90 5.97

301 से अधिक 8.60 8.80 6.77

--------

: कॉमर्शियल उपभोक्ता :

स्लैब दर प्रस्ताव अनुदान

0-100 6.40 6.60 5.87

101-200 6.95 7.15 6.42

201 से अधिक 7.50 7.70 6.97

chat bot
आपका साथी