छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव संपन्न

छिटपुट घटनाओं के बीच बुधवार को पटना जिले की आठ नगर परिषदों में चुनाव संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jun 2017 01:31 AM (IST)
छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव संपन्न
छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव संपन्न

पटना। छिटपुट घटनाओं के बीच बुधवार को पटना जिले की आठ नगर परिषदों दानापुर, खगौल, मसौढ़ी, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फुलवारीशरीफ एवं मनेर के 213 वार्डो में मतदान संपन्न हो गया। बारिश भी वोटरों के जोश को नहीं रोक पाई। मतदान के दौरान कुछ जगहों पर हंगामा और मारपीट की घटनाएं हुई। मसौढ़ी के वार्ड- 8 की निवर्तमान वार्ड पार्षद मंजू देवी के घर में घुसकर एक प्रत्याशी ने पुरुष और महिला सदस्यों के साथ मापीट की। घटना के विरोध में पार्षद के समर्थकों ने मतदान केंद्र के सामने एनएच-83 को करीब आधे घटे तक जाम कर दिया। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वार्ड -11 के मतदान केंद्र के पास बोगस मतदान को लेकर तीन प्रत्याशी व उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। वहीं मनेर के वार्ड संख्या चार में बोगस मतदान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बख्तियारपुर में भी झड़प की सूचना है। सभी जगह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

chat bot
आपका साथी