6 से 18 अप्रैल तक रद रहेगी पटना-झाझा सवारी गाड़ी

कई ट्रेनों का होगा आंशिक समापन कुछ नियंत्रित होकर चलेंगी । - अथमलगोला स्टेशन पर एनअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 08:17 PM (IST)
6 से 18 अप्रैल तक रद रहेगी पटना-झाझा सवारी गाड़ी
6 से 18 अप्रैल तक रद रहेगी पटना-झाझा सवारी गाड़ी

- कई ट्रेनों का होगा आंशिक समापन, कुछ नियंत्रित होकर चलेंगी

- अथमलगोला स्टेशन पर एनआइ कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित

- 7, 9 एवं 12 अप्रैल को भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में बदलाव

- भागलपुर से सुबह 9.00 बजे की बजाय 11.00 बजे खुलेगी जागरण संवाददाता, पटना : दानापुर मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशन के बीच अथमलगोला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 63209/63210 पटना-झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन को 6 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है तो कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

: ट्रेनों का आशिक समापन/प्रारंभ :

6 से 18 अप्रैल तक 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार एक्सप्रेस का आशिक समापन और प्रारंभ पटना की बजाय बरौनी में ही किया जाएगा। इसी तरह शनिवार से 18 अप्रैल तक 55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर का भी आंशिक समापन बरौनी में ही किया जाएगा।

: पुनर्निधारित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनें :

अप्रैल माह के 10, 13, 14, 16, एवं 17 को पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63208 पटना-जसीडीह मेमू पटना जं. से 08.55 बजे की बजाय 10.00 बजे, 5, 6, 8, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 21.15 बजे की बजाय 23.15 बजे, 7, 9 एवं 12 अप्रैल को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस भागलपुर से 9.00 बजे की बजाय 11.00 बजे खुलेगी। इसी तरह 7, 11 एवं 14 अप्रैल को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13119 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस सियालदह से 21.15 बजे की बजाय 23.15 बजे, 5 अप्रैल को बिलासपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस बिलासपुर से 20.30 बजे की बजाय 22.30 बजे, 8, 11, 15 एवं 18 अप्रैल को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस भागलपुर से 09.25 बजे की बजाय 11.25 बजे, 8 अप्रैल को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13281 न्यू तिनसुकिया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस न्यू तिनसुकिया से 06.30 बजे की बजाय 08.30 बजे, 16 अप्रैल को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस गुवाहाटी से 15.00 बजे की बजाय 16.30 बजे, 12 अप्रैल को झासी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11106 झासी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस झासी से 21.05 बजे की बजाय 22.35 बजे, 13 अप्रैल को ओखा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ओखा से 11.25 बजे की बजाय 12.50 बजे, 7, 8, 9, 11, 12, 15 एवं 18 अप्रैल को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस पटना से 12.30 बजे की बजाय 14.15 बजे खुलेगी।

: नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें :

अप्रैल मे 6, 8, 9, 11, 12, 15 एवं 18 अप्रैल को गाड़ी संख्या 13241 बाका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस किउल और बाढ़ के बीच 75 मिनट, 7, 11 एवं 18 अप्रैल को गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस बक्सर और बख्तियारपुर के बीच 60 मिनट, 7 अप्रैल, 2019 को गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बक्सर और बख्तियारपुर के बीच 50 मिनट, 8, 12 एवं 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस बक्सर और बख्तियारपुर के बीच 60 मिनट, 7 अप्रैल को गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस बक्सर और बख्तियारपुर के बीच 40 मिनट, 8, 12 एवं 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस बक्सर और बख्तियारपुर के बीच 50 मिनट, 17 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस पटना और बख्तियारपुर के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी