डीआरआइ ने पकड़ा 8 लाख का जाली नोट

डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस अर्थात डीआरआई ने बुधवार को गुप्त सूचना पर बिहटा स्टेशन के पास से दो युवकों को 7.98 लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों बंगलादेश के कलियाचक से जाली नोट लेकर फरक्का एक्सप्रेस से इटावा जा रहे थे।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 31 Dec 2014 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 31 Dec 2014 08:09 PM (IST)
डीआरआइ ने पकड़ा 8 लाख का जाली नोट

पटना। डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस अर्थात डीआरआई ने बुधवार को गुप्त सूचना पर बिहटा स्टेशन के पास से दो युवकों को 7.98 लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों बंगलादेश के कलियाचक से जाली नोट लेकर फरक्का एक्सप्रेस से इटावा जा रहे थे। ट्रेन के बिहटा स्टेशन पहुंचने के पूर्व ही उन्हें भनक लग गई कि कोई उनके पीछे लगा हुआ है। दोनों ने होशियारी दिखाते हुए ट्रेन से बिहटा ही उतर गए। पहले से ही उनके इंतजार में बिहटा स्टेशन पर खड़े डीआरआई की टीम ने उन्हें ट्रेन से उतरते ही दबोच लिया। उनके पास से हजार के छह व पांच सौ के चार गड्डी नोट मिले हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक रफी उल शेख एवं सीता नाथ सरकार मालदा के ही रहने वाले हैं। उनका संबंध बंगलादेश के कलियाचक स्थित कुछ पाकिस्तानी एजेंटों से है। दोनों रुपये लेकर इटावा किसी पार्टी के पास जा रहे थे। दोनों के बयान पर इटावा में भी पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। दोनों इसके पहले भी कई मर्तबा जाली नोट का खेप लेकर भारत के विभिन्न शहरों तक आ सके हैं। इनका मकसद भारत में अपना एजेंट बनाना भी है। इसके लिए वे इटावा ही नहीं बिहार के बेतिया, बगहा व मोतीहारी के युवकों से भी संपर्क कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी