महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक व बीजेपी का विवाद पहुंचा बिहार, जानिए हैदर आजम की पत्नी का मामला

Nawab Malik VS BJP महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक व बीजेपी नेता हैदर आजम के विवाद के तार बिहार तक पहुंच गए हैं। नवाब मलिक ने जब हैदर की दूसरी पत्‍नी के बांगलादेशी होने का आरोप लगाया तब हैदर अपनी दोनों पत्नियों के बिहारी होने की जानकारी दी।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 04:20 AM (IST)
महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक व बीजेपी का विवाद पहुंचा बिहार, जानिए हैदर आजम की पत्नी का मामला
महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, आनलाइन डेस्‍क।  Nawab Malik VS BJP बालीवुड स्‍टार शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग्‍स मामले में गिरफ्तारी के बाद महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra Minister Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ( Sameer Wankhede) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वाद-विवाद के बीच उनकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ भी ठन गई है। नवाब मलिक का विवाद बीजेपी नेता हैदर आजम (Haider Azam) के बहाने अब बिहार तक पहुंचता दिख रहा है। मलिक ने इस आरोप पर कि हैदर आजम की दूसरी पत्नी बांग्लादेशी हैं, हैदर ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी दोनों पत्नियां बिहार के नालंदा जिले (Nalanda District of Bihar) की रहने वाली हैं। सरकार चाहे तो इसकी जांच करा ले। हैदर ने नवाब मलिक के दाउद इब्राहिम (Daud Ibrahim) और आइएसआइ (ISI) से संबंध के भी आरोप लगाए।

हैदर आजम का नवाब मलिक को जवाब: बिहार की हैं मेरी पत्नियां

महाराष्‍ट्र के बीजेपी नेता हैदर आजम ने नवाब मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी दोनों पत्नियां बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं। सरकार किसी भी एजेंसी से इसकी जांच करा ले। यदि वे बांग्लादेश की नागरिक पाई जातीं हैं तो वे खुद उन्‍हें सीमा पर छोड़ आएंगे। उन्‍होंने कहा कि वे 25 साल से बीजेपी से जुड़े हैं। बीजेपी बांग्लादेशियों को देश के बाहर निकालने के पक्ष में रही है, न कि उन्हें पनाह देने के।

नवाब मलिक व असलम शेख के दाऊद व आइएसआइ से संबंध

हैदर आजम ने कहा कि नवाब मलिक के परिवार की एक महिला का सीधा संपर्क पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से है, जिसका सबूत वे जल्‍द ही देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के मंत्री असलम शेख  बांग्लादेशियों को नाम बदलवाकर पनाह देते हैं, जिसकी जानकारी उन्‍होंने खुद पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को दी थी। हैदर आजम ने सरकार से उक्‍त दोनों मंत्रियों की जांच की मांग करते हुए उनका सीधा संबंध दाऊद इब्राहिम और आइएसआइ से होने का आरोप लगाया है।

नवाब मलिक के आरोप व हैदर के जवाब के बाद चर्चा में बिहार

यह पूरा मामला महाराष्‍ट्र का है, जिसका बिहार का कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, नवाब मलिक के आरोप व उसपर हैदर आजम के जवाब के बाद बिहार चर्चा में जरूर आ गया है।

chat bot
आपका साथी