पटना में हर ओर राम-राम के जयकारे, मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की कतारें

पटना में रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब मंदिरों में उमड़ा। नगर देवता यानी स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें देखने को मिलीं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 01:12 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 01:12 PM (IST)
पटना में हर ओर राम-राम के जयकारे, मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की कतारें
पटना में हर ओर राम-राम के जयकारे, मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की कतारें

पटना, जेएनएन। जय श्रीराम, जय हनुमान, भए प्रकट कृपाला आदि के साथ रामनवमी के जश्न में पूरा शहर डूबा नजर आया। शुक्रवार की रात से ही भक्तों की लंबी कतार पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में लग गई थी। शनिवार को लाइन में लगे पुरुष और महिलाएं रामलला के दर्शन को बेताब दिखे।

रामनवमी को लेकर पूरा शहर हनुमानी ध्वजा व पताकाओं से पटा रहा। स्टेशन से डाकबंगला क्षेत्र अयोध्या नगरी में बदल गया है। रात 12 बजे बजे हनुमान मंदिर का पट खुलते ही राम नाम के जयकारे के साथ हनुमान के जयकारे भक्त लगाते नजर आए। जैसे-जैसे दिन साफ होता जा रहा था भक्तों का सैलाब मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया। अयोध्या से आए पंडितों ने रामलला की आरती करने के साथ भव्य शृंगार किया।

दोपहर 12.30 बजे मंदिर में हुआ ध्वजारोहण

पुजारियों के अनुसार पटना में चार लाख से अधिक भक्तों ने मंदिरों में रामलला का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वहीं बांस घाट स्थित काली मंदिर में सुबह तीन बजे से भक्तों के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया गया था। बोरिंग रोड, बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर, मनोकामना शिव मंदिर आदि जगहों पर भक्तों ने रामनवमी पर हनुमान का दर्शन कर पूजा अर्चना की। इधर पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में दोपहर 12.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसमें पुराने ध्वज को हटाकर नया ध्वज गया।

chat bot
आपका साथी