राजधानी में जारी है डेंगू का कहर

पटना। राजधानी में डेंगू का कहर जारी है। हालांकि, पीएमसीएच को छोड़ दें तो प्रदेश में

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 01:09 AM (IST)
राजधानी में जारी है डेंगू का कहर

पटना। राजधानी में डेंगू का कहर जारी है। हालांकि, पीएमसीएच को छोड़ दें तो प्रदेश में अन्य किसी जांच केंद्र में किसी रोगी में डेंगू की पुष्टि नहीं हो रही है। शुक्रवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 36 आशंकित नमूनों की जांच के बाद 13 लोगों में डेंगू की पुष्टि की। इसमें से 6 पटना व 7 अन्य जिलों के हैं।

एसीएमओ डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिन्हें सिविल सर्जन ने जानकारी देने के लिए अधिकृत किया है से बात नहीं हो सकी। पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. एसएन सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को जहानाबाद से एक डेंगू पीड़ित आया है। उसकी नाक से खून निकल रहा था। उसकी नाक को पैक कर प्लेटलेट्स चढ़ाए जा रहे हैं। बताते चलें कि पीएमसीएच अब तक 552 लोगों में डेंगू की पुष्टि कर चुका है। इसमें से सर्वाधिक 242 रोगी पटना जिले के हैं। जबकि अंदाजा है कि प्रदेश में सात सौ से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी