चार सालों से चला रहा था कारोबार, एक इंजेक्शन से कई को देता था नशीली दवा

एक इंजेक्शन से बदमाश कई को देता था नशीली दवा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:35 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:28 AM (IST)
चार सालों से चला रहा था कारोबार, एक इंजेक्शन से कई को देता था नशीली दवा
चार सालों से चला रहा था कारोबार, एक इंजेक्शन से कई को देता था नशीली दवा

पटना। नाबालिग और युवाओं को नशे का इंजेक्शन मुहैया कराने वाला फर्जी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार अपने पास आने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का भी रोगी बना रहा था। वह एक ही इंजेक्शन से कई लोगों के शरीर में नशीली दवा डालता था। औषधि विभाग के अधिकारियों और पुलिस को अंदेशा है कि एक ही सुई से नशा करने के चक्कर में नहीं जाने कितने लोग एचआइवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों से ग्रसित हो गए होंगे। शैलेंद्र के मोबाइल से पुलिस को कुछ नंबर मिले हैं जिनकी छानबीन चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वह जिले के आसपास और सुदूर इलाकों में भी नशीले इंजेक्शन सप्लाई करता होगा। इसके अलावा शारीरिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी भी उसके ग्राहक थे। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि शैलेंद्र लगभग चार साल से नशे का कारोबार कर रहा था। उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

बताते चलें कि पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष को एक वीडियो मिला था, जिसमें ऑटो के पीछे छिपकर एक युवक नशे का इंजेक्शन लगा रहा था। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि इंदिरा नगर छोटे नाले के पास अशोक सिंह के मकान में किराए पर शैलेंद्र नामक व्यक्ति ने क्लीनिक खोल रखा है और वह खुद को डॉक्टर बताता है। थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी औषधि विभाग के अधिकारियों को दी। औषधि विभाग की टीम के साथ पुलिस ने शैलेंद्र के ठिकाने पर दबिश दी और भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। शैलेंद्र मसौढ़ी का रहने वाला है। उसने बताया कि वह 50 रुपये में नशीली सुई बेचता है। उसके धंधे का भंडाफोड़ न हो जाए, इसलिए सुई वापस ले लेता था।

chat bot
आपका साथी