Coronavirus Patna Update: पटना में एक साथ 177 मिले कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1868

बिहार की राजधानी में रविवार को एक साथ 177 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1868 पहुंच गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 05:13 PM (IST)
Coronavirus Patna Update: पटना में एक साथ 177 मिले कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1868
Coronavirus Patna Update: पटना में एक साथ 177 मिले कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1868

पटना, जेएनएन। बिहार की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 177 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज जारी रिपोर्ट में बिहार में 1266 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहली बार बिहार में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना के बाद सबसे अधिक सिवान से 99, भागलपुर का 81, नालंदा के 78, नवादा और बेगूसराय के 76, सारण के 47 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

 इसके साथ ही पटना में कोरोना के कुल मामले 1868 हो गए हैं। कोरोनो से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 864 संक्रमित विभिन्न आइसोलेशन सेंटर व होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना में दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। रविवार को शहर की कई प्रमुख सड़कें खाली नजर आ रही हैं। पटना में एहतियातन लोग घरों से कम ही निकलते दिख रहे हैं। पुलिस मास्क चेकिंग के लिए चौराहों पर अभियान चला रही है। 

एक शख्स ने 19 को किया संक्रमित, बिहटा सील 

बिहटा में गुरुवार को एक शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने बिहटा को बैरिकेडिंग करवा कर सील कर दिया है। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार, सीओ विजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना से मेडिकल टीम को बुलाया। उसके बाद गांव को सैनिटाइज कर बांस-बल्ले से सील कर दिया गया है। दो सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित की संख्या मात्र सात थी। तीन दिन पूर्व बिहटा आर्य समाज में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिसके अंतिम संस्कार में कई लोगों ने हिस्सा लिया था। बाद में पता चला कि मृत व्यक्ति कोरोना संक्रमित था। उसके बाद उसी घर में एक और सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। संपर्क में आए 39 लोगों ने अपना सैंपल दिया था। जिसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

chat bot
आपका साथी