CoronaVirus Bihar Update: एक दिन में कोरोना से मुक्त हुए 2824, मिले 3021 पॉजिटिव-21 की मौत

बिहार में सोमवार को कोरोना के 3021 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल आंकड़े 82 हजार के पार हो गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 08:09 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: एक दिन में कोरोना से मुक्त हुए 2824, मिले 3021 पॉजिटिव-21 की मौत
CoronaVirus Bihar Update: एक दिन में कोरोना से मुक्त हुए 2824, मिले 3021 पॉजिटिव-21 की मौत

पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना के 3021 नए पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी मामले नौ अगस्त को हुई जांच में मिले हैं। जिसके बाद अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गई है। कोरोना के शिकार हुए लोगों में से सोमवार को 21 लोगों की जान भी गई है। अब तक इस बीमारी से कुल 459 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 8224 मरीज कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। 

75 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो सोमवार को 75,344 सैंपल की जांच हुई। जिसके नतीजे अभी नहीं आए हैं। रविवार को 75628 सैंपल की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में 3021 नतीजे पॉजिटिव हैं। विगत पांच महीने में राज्य में 82,741 पॉजिटिव मिल चुके हैं। 

एक दिन में 2824 हुए स्वस्थ

नए संक्रमित मिलने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 2824 लोग स्वस्थ हुए। जिसके बाद अब तक स्वस्थ लोगों की संख्या 54,139 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 65.43 है। 

एक्टिव केस की संख्या हुई 28,151

राज्य में वर्तमान में 28,151 एक्टिव केस रह गए हैं। रविवार तक राज्य में एक्टिव केस 27975 थे। इनमें 176 नए एक्टिव शामिल हुए हैं जिसके बाद आज एक्टिव केस की संख्या 28151 हो गई है। 

पटना जिले से फिर मिले 402 एक्टिव

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो पटना से एक बार फिर 402 पॉजिटिव मिले हैं। पटना के अलावा बेगूसराय से 171, बक्सर से 169, पू. चंपारण से 141, मुजफ्फरपुर से 114, समस्तीपुर से 116, सारण से 113, वैशाली से 149 और प. चंपारण से 108 पॉजिटिव मिले हैं। 

एक दिन में 21 कोरोना से जंग हारे

पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से पहली बार 21 लोगों की जान गई है। इनमें अकेले सात मौत पटना में हुई हैं। पटना के अलावा सिवान में दो, मुंगेर में दो, जबकि वैशाली, सुपौल, पू. चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर मधुबनी, अररिया, भागलपुर, गया और किशनगंज में 1-1 मौत हुई है। अब तक कोरोना से राज्य में 459 जानें गई हैं। 

chat bot
आपका साथी