ओमिक्रोन वैरिएंट को देख बोली केंद्र सरकार, विदेश से जोखिम लेकर आ रहे यात्री; रखें विशेष नजर

राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय सचिव ने कहा है कि विदेश से आनेवाले यात्री जोखिम पर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने और चौकन्ना रहने की आवश्यकता जताई है। पत्र में कहा गया है कि राज्य में हेल्थ व्यवस्था क्षमता का आकलन कर लें।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:10 AM (IST)
ओमिक्रोन वैरिएंट को देख बोली केंद्र सरकार, विदेश से जोखिम लेकर आ रहे यात्री; रखें विशेष नजर
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को देख सरकार सचेत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र भेज हिदायत दी है कि अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय सचिव ने कहा है कि विदेश से आनेवाले यात्री जोखिम पर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने और चौकन्ना रहने की आवश्यकता जताई है। पत्र में कहा गया है कि मुख्य सचिव अपने स्तर से एक बार फिर से राज्य में हेल्थ व्यवस्था क्षमता का आकलन कर लें। राज्य में कितने बेड हैं। कितने बेड पर आक्सीजन की उपलब्धता है, कितनों में वेंटिलेटर की सुविधा है। साथ ही दवा और मानव संसाधन का आकलन करने के निर्देश भी राज्यों को दिए गए हैं। 

राजेश भूषण ने अपने पत्र में मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि राज्य के स्टेट सर्विलांस आफिसर को नागर विमानन मंत्रालय की ओर से एयर सुविधा पोर्टल देखने की सुविधा दी गयी है। इसकी प्रतिदिन मानिटरिंग आवश्यक है। विदेशी यात्री बिहार आता है तो उसकी पहले से ही जानकारी राज्य को होनी चाहिए। राज्य में आए यात्री का फालोअप भी करने के निर्देश दिए गए हैं। हिदायत दी गई है कि संक्रमण रोकने के लिए जांच मान्यता प्राप्त लैब में कराई जानी चाहिए। राज्य में जांच की सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया है।  

एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की  सतत निगरानी करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की आशंका को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शुक्रवार को निरीक्षण किया। एयरपोर्ट अथारिटी व जिला प्रशासन की टीम के साथ बैठक कर विदेशी यात्रियों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी यात्रियों की सघन जांच से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उनके पास कोरोना जांच संबंधित कागजातों की सत्यता की जांच बारीकी से करनी होगी। रैंडम जांच करने को कहा।

chat bot
आपका साथी