प्रधानमंत्री के भोजन को परखने वालों की हुई कोरोना जांच

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे के दौरान उनके चाय-नाश्ते भोजन व पेय पदार्थ की जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:51 PM (IST)
प्रधानमंत्री के भोजन को परखने वालों की हुई कोरोना जांच
प्रधानमंत्री के भोजन को परखने वालों की हुई कोरोना जांच

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे के दौरान उनके चाय-नाश्ते, भोजन व पेय पदार्थ की जांच के नियुक्त अधिकारियों की मंगलवार को कोरोना जांच कराई गई। जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों से कोरोना जांच करा शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मौर्य होटल के कर्मचारियों, शेफ आदि की भी कोरोना जांच की गई है। कुल एक घंटे 30 मिनट पटना में रहेंगे प्रधानमंत्री :

प्रधानमंत्री दिल्ली से एयरफोर्स के बीबी-1 विमान से पटना आएंगे और पांच मिनट बाद ही एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पुन: दो बजकर 5 मिनट पर पटना आएंगे और तीन बजकर 30 मिनट पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सभास्थल पर पेय पदार्थ व एयरपोर्ट पर भोजन-नाश्ते आदि का प्रबंध किया गया है। हवाई अड्डे पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनीश चौधरी, रसोई घर में खाद्य संरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी अजय कुमार और बिहार स्टेट हैंगर पर डॉ. सुकल रजक खाद्य पदार्थो की जांच करेंगे।

प्रधानमंत्री जो भी खाएंगे-पिएंगे, उसकी जांच कराने और करने के लिए अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच के बाद उक्त खाद्य पदार्थ प्रधानमंत्री के खाने-पीने योग्य है, इसका प्रमाणपत्र भी देना होगा। सभी खाद्य सामग्री की जांच खाद्य संरक्षा विभाग के अभिहित पदाधिकारी अजय कुमार और एक पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। दोनों लोग खाने की जांच के बाद प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे। इन सभी कार्यो की निगरानी के लिए सिविल सर्जन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी