भागलपुर से लाए कॉर्निया से होगा पटना में प्रत्यारोपण, बच्चा देख सकेगा दुनिया

भागलपुर से पटना लाए गए कॉर्निया से एक बच्चे को आंखें मिल जाएंगी और वह फिर से दुनिया देख पाएगा। पहली बार करीब 500 किलोमीटर दूरी सफर कर प्रत्यारोपण को लेकर कॉर्निया रिसीव किया गया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 07:37 PM (IST)
भागलपुर से लाए कॉर्निया से होगा पटना में प्रत्यारोपण, बच्चा देख सकेगा दुनिया
भागलपुर से लाए कॉर्निया से होगा पटना में प्रत्यारोपण, बच्चा देख सकेगा दुनिया
पटना, जेएनएन। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में भागलपुर से लाए गए कॉर्निया से पटना में एक बच्चे को रोशनी दी जाएगी। शुक्रवार को यह प्रत्यारोपण होगा। बुधवार को संस्थान के आई बैंक की ओर से पहली बार करीब 500 किलोमीटर दूरी सफर कर प्रत्यारोपण को लेकर कॉर्निया रिसीव किया गया।

बताया जाता है कि आइजीआइएमएस के चक्षु संस्थान के मुख्य पदाधिकारी डॉ. बिभूति प्रसन्न सिन्हा को दधीचि देहदान समिति के विमल जैन ने भागलपुर में एक मरीज की मौत होने तथा आंख दान करने की सूचना दी। बताया गया है कि 26 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है।

यह सूचना सुबह 9:40 में मिली। इसके बाद डॉ. सिन्हा ने टीम को 10 बजे भागलपुर रवाना किया। टीम में डॉ. सुमित, ऑप्थलमोलॉजिस्ट चंदन कुमार और अमित कुमार रवाना हुए, जहां टीम 496 किलोमीटर का सफर तय कर मृतक से दो कॉर्निया लेकर शाम करीब साढ़े सात बजे आइजीआइएमएस के लिए चली। इस कॉर्निया से अब शुक्रवार को प्रत्यारोपण होगा।

chat bot
आपका साथी