अब नवंबर में होंगे दीक्षांत समारोह, साड़ी व धोती-कुर्ता पहनेंगे डिग्रीधारी

बिहार के विश्‍वविद्यालयों में अब दीक्षांत समारोह नवंबर में होंगे। इसके ड्रेस कोड में भी बदलाव किया गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 10:55 PM (IST)
अब नवंबर में होंगे दीक्षांत समारोह, साड़ी व धोती-कुर्ता पहनेंगे डिग्रीधारी
अब नवंबर में होंगे दीक्षांत समारोह, साड़ी व धोती-कुर्ता पहनेंगे डिग्रीधारी

पटना [जेएनएन]। विश्वविद्यालय अब मनमाने तरीके से दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे। दीक्षांत समारोह नवंबर में ही आयोजित होंगे। यदि किसी विश्वविद्यालय को आयोजन की तिथि में किसी प्रकार का परिवर्तन करना हो तो इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति की विशेष अनुमति प्राप्त करनी होगी। साथ ही डिग्रीधारी अब सलवार-कुर्ता या साड़ी और कुर्ता-पैजामा या धोती-कुर्ता में नजर आएंगे। इस संबंध में कुलाधिपति की अनुमति के बाद राजभवन ने आदेश जारी किया है।

तीन कुलपतियों की कमेटी ने की अनुशंसा

विश्वविद्यालयों में कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए राजभवन के स्तर पर एक साथ कई कवायद चल रही हैं। इसी कड़ी में दीक्षांत समारोह समय पर आयोजित करने के लिए तीन कुलपतियों की कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने दीक्षांत समारोह नवंबर महीने में कराने की अनुशंसा की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि कोई विश्वविद्यालय नवंबर में दीक्षांत समारोह आयोजित करने में असमर्थता जाहिर करते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें इसके कारण बताते हुए राजभवन को कम से कम चार सप्ताह पूर्व इसकी सूचना देनी होगी। चांसलर को विशेषाधिकार होगा कि वह विश्वविद्यालय के आग्रह को स्वीकार करते हैं अथवा नहीं। यदि आग्रह स्वीकार किया जाता है तो ऐसी स्थिति में आयोजन की तिथि बदली जा सकेगी, बावजूद दिसंबर में हर हाल में दीक्षांत समारोह आयोजित किए जाएंगे।

ड्रेस कोड में भी हुए बदलाव

तीन सदस्यीय कमेटी ने दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड में भी बदलाव की अनुशंसा की थी, जिसे मंजूरी दी गई है। अब दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति को सफेद मालवीय पगड़ी, कॉलर पर कढ़ाई वाली बंद गले की जैकेट, पीला अंगरखा पहनना होगा। कुलपति और प्रतिकुलपति पीले रंग की पगड़ी, बंद कॉलर की जैकेट जिस पर कढ़ाई होगी के साथ लाल बॉर्डर वाला पीला अंगरखा पहनना होगा।

समारोह में शामिल होने वाली महिला डिग्रीधारियों को सफेद सलवार, पीला कुर्ता, या फिर पीले रंग की लाल बॉर्डर वाली साड़ी, लाल ब्लाउज और लाल बॉर्डर वाली पीली पगड़ी पहननी होगी। पुरूष डिग्रीधारी को सफेद कुर्ता, पैजामा या सफेद धोती पैजामा पीली मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंग्रवस्त्रम पहनना होगा।

chat bot
आपका साथी