बिहार के राज्यपाल कठपुतली, ये सवाल राजस्थान के शिक्षक ने किया था सेट

बीपीएससी की परीक्षा में बिहार के राज्यपाल से संबंधित विवादित प्रश्न को राजस्थान के एक शिक्षक ने सेट किया था। इसका खुलासा होने के बाद शिक्षक का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 09:50 AM (IST)
बिहार के राज्यपाल कठपुतली, ये सवाल राजस्थान के शिक्षक ने किया था सेट
बिहार के राज्यपाल कठपुतली, ये सवाल राजस्थान के शिक्षक ने किया था सेट

पटना, जेएनएन। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार के राज्यपाल को कठपुतली बताने वाले विवादित सवाल का पेपर राजस्थान के शिक्षक ने सेट किया था। बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा अधिनियम की गोपनीयता का हवाला देते हुए इस संबंध में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। नियमानुसार शिक्षक का नाम भी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। 

बीपीएससी द्वारा राजभवन को दी गई जानकारी के अनुसार पेपर सेट करने वाले शिक्षक अनुभवी और राज्य से बाहर के हैं। उन्हें कार्रवाई की सूचना भेज दी गई है। लेकिन, उनके नाम को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार शिक्षक राजस्थान के किसी सरकारी ख्याति प्राप्त कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं। 

विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की गलती रोकना बीपीएससी के लिए आसान नहीं है। मॉडरेशन के अभाव में प्रश्नों की जांच नहीं होती है। वहीं, मॉडरेशन होने की स्थिति में प्रश्न पत्र लीक होने का खतरा बना रहता है। मॉडरेशन के दौरान प्रश्न पत्र कई स्तर से गुजरते हैं। व

र्तमान में प्रश्नों की जानकारी आयोग के अध्यक्ष समेत किसी पदाधिकारी को नहीं होती है। प्रश्नपत्र लीक नहीं हो, इस कारण बीपीएससी में मॉडरेशन की व्यवस्था नहीं है। फिलहाल प्रश्न सेट करने वाले विशेषज्ञ के अतिरिक्त कोई भी नहीं जान सकता।  

chat bot
आपका साथी